नगर में एक ही दिन में 21 भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग प्रोसेस करेगा रोटरी आजाद
वाटर हारवेस्टींग प्रोसेस के चेयरमेन रो. देवेन्द्र पटेल एवं रो. मनोज कटकानी ने बताया कि उक्त प्रोसेस खुले मकानों में ही अभी की जा रही हैं।
जल सग्रंहण की जागरूकता के लिये रोटरी कर रही विभिन्न प्रयास
झाबुआ। जल सग्रंहण की जागरूकता के लिये रोटरी आजाद विभिन्न अभियान चला रहा है। नागरिकों के इस प्रोसेस की समझाइश के लिये क्लब फ्लेक्स, ड्राइंग सीट व विभिन्न स्थलों पर इस प्रोसेस को करवा कर जागरूकता लाने का प्रयास क्लब के आदर्श शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म जयन्ति से कर रहा हैं।
रोटरी क्लब आजाद के अध्यक्ष रो. अजय शर्मा ने बताया कि इस अभियान में ओर तेजी लाने के लिये क्लब के संस्थापक रो. संजय कुमार कांठी अपनी तकनीकी टीम के हेड रौनक घोड़ावत व स्टाफ के साथ 19 अगस्त को नगर में 21 स्थलों पर वाटर हार्वेस्टिंग प्रोसेस करवायेगें। चार्टर अध्यक्ष डाॅ. संतोष प्रधान, क्लब सचिव और वाटर हार्वेस्टिंग प्रोसेस के चेयरमेन रो. देवेन्द्र पटेल एवं रो. मनोज कटकानी ने बताया कि उक्त प्रोसेस खुले मकानों में ही अभी की जा रही हैं।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. अजय रामावत व रो. मयंक रूनवाल ने बताया कि जो जगह वाटर हार्वेस्टिंग की चिन्हीत की हैं उसमें नगर पालिका बिल्डींग, शगुन गार्डन, अमेरिकन (रतन-सागर) गेस्ट हाउस, श्रीमती सीमा अमित शाह, डाॅ. संतोष प्रधान, विजय पालीवाल, दीपक भावसार, शीतल पंचोली, अजय शर्मा, पंकज जैन, संजय नागर, इन्दराम परिहार, सचिन बैरागी, मनोज कटकानी, धर्मेन्द्र खतेड़िया, दीपक व्यास, सरोज विरेन्द्र सकलेचा, प्रमोद श्रीवास्तव, पारस गांधी, आशीष पण्डया, समरथ राठौर के मकानों को इस प्रोसेस हेतु चिन्हीत किया हैं।
क्लब सचिव रो. देवेन्द्र पटेल, क्लब चेयरमेन रो. रविन्द्र सिसोदिया, ने नगर के समस्त रहवासीयों से अनुरोध किया हैं कि इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुडे़।
आपकी राय