तेज बारिश में भी चल रहीं नगरपालिका और वार्ड पार्षद की बड़े तालाब की सफाई मुहीम
तालाब की स्वच्छता मुहीम में जेसीबी मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्रतिदिन अनेकों टन जलकुंभियां और फूल-पत्तियां निकालकर किया जा रहा तालाब का सौंदर्यीकरण
झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ और वार्ड क्र. 1 के युवा पार्षद पपीश पानेरी के नेतृत्व में शहर के काॅलेज मार्ग स्थित बड़ा तालाब को साफ और सुंदर बनाने की मुहीम कारगर साबित हो रही है। तेज बारिश में भी नपा की सफाई टीम और पार्षद स्वयं तालाब के किनारों पर उतरकर जलकुंभियों और पत्तियों को निकालने में लगे हुए है। प्रतिदिन अनेकों टन जलकुंभियां और फूल-पत्तियां निकालकर तालाब को साफ और सुंदर किया जा रहा हैै।
ज्ञातव्य है कि पिछले लंबे समय से बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) हजारों की संख्या में जलकुंभियों और फूल-पत्तियों से पटा पड़ा था। वर्षाकाल में अच्छी बारिश के बाद तालाब लबालब होकर जलकुंभियां और पत्तियां किनारों पर आ गई है, जिससे इसके सफाई कार्य में नगरपालिका को काफी सुविधा हो रहीं है। बड़ा तालाब का पानी पुलिया पर से होते हुए मेहताजी के तालाब में समाहित हो रहा है। पुलिया से पानी का निकास बंद होने से पिछले दिनों युवा पार्षद श्री पानेरी द्वारा प्रयास करते हुए स्वयं नाली की जालियों से जलकुंभियां निकालकर सफाई करवाई गई थी। वहीं पिछले एक सप्ताह से श्री पानेरी के साथ पूरी नगरपालिका की सफाई टीम यहां तालाब को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहीम में जुटी हुई है।
अध्यक्ष एवं सीएमओ की भी विशेष रूचि
बड़ा तालाब को साफ करने में पार्षद श्री पानेरी द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलस डोडिया से चर्चा करने के बाद उनकी भी इस ओर विशेष रूचि देखी जा रही है। जहां पिछले दिनों नपा अध्यक्ष श्रीमती डोडियार ने पार्षद के साथ तालाब का अवलोकन किया था। वहीं नपा सीएमओ श्री डोडिया भी स्वयं उपस्थित रहकर सफाई टीम से तालाब की सफाई करवा रहे है। सफाई टीम का नेतृत्व स्वच्छता शाखा के सेनेट्री प्रभारी कमलेश जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया द्वारा करते हुए पूरे सफाई अमले को यहां प्रतिदिन लगाकर कई टनों में (सैकड़ों की संख्या में) जलकुंभियां और फूल-पत्तियों का कचरा निकलवाकर उसे ट्रेक्टरों से भरकर अन्यत्र स्थान पर फिकवाया जा रहा है। तालाब की स्वच्छता मुहीम में जेसीबी मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी के भागीरथ प्रयासों से अतिशीघ्र तालाब पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर दिखाई देगा। नपा की इस कारगर मुहीम की काॅलेज मार्ग के रहवासियों के साथ शहरवासियों ने भी प्रशंसा की है।
प्रतिदिन सफाई अमले द्वारा भारी मात्रा में जलकुंभिया निकालकर इन्हें वाहनों से अन्यत्र स्थानों पर फिकवाया जा रहा है |
स्वच्छता निरीक्षक के साथ पूरा सफाई अमला जुटा हुआ बड़े तालाब पर सफाई कार्य में |
आपकी राय