बहादुर सागर तालाब, अनास नदी उफान पर 24 घंटे में 5.6 इंच बारिश

44 दिन में 24.99 इंच बारिश हो चुकी है।

पिछले साल से 60 फीसदी अधिक बारिश

झाबुआ। जिले में तेज बारिश ने पूरे जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। इसके चलते बिजली, सड़क, टेलिफोन सभी के संपर्क टूट गये हैं। कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। पिछले साल की तुलना में अब तक झाबुआ जिले में करीब 60 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 
      इस बीच पेटलावद तहसील के रामगढ और करडावद के बीच बह रही लाडकी नदी किनारे आज सुबह दो युवक शौच के लिये गये थे जिनमें से एक युवक भेरव सिंह नदी में बह गया जिसकी तलाश जारी है। पेटलावद नगर परिषद द्वारा नल जल योजना के लिये डाली गई पाईप लाईन तेज पानी के बहाव में बह गई है। जिससे लाखों रूपयों का नुकसान होने की खबर है। पंम्पावती नदी में बाढ आ जाने से पेटलावद तहसील के रायपुरिया के समीप ग्राम तालावडा पाडा के नदी किनारे रहने वाले लोगों के मकानों में पानी घुस गया है।
झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाह ने बताया कि पूरे जिले मेें प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। जिले भर में भारी से भारी बारिश के कारण अनास, माही, पंम्पावती, पदमावती, नौगावा, मधुकन्या, लाडकी, सहित सारी नदी नाले उफान पर है। तमाम कुंए, बावडी, तालाब इस बारिश से लबालब भर गये है। जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है, कई रपटों पर पानी बह रहा है जिससे आवागमन अवरूद्व हो गया है।
      अनास नदी पुल के दोनों किनारों पर होमगार्ड के दो-दो जवान तैनात किए गए हैं। वे आने-जाने वालों को रोक रहे हैं। इस बार झाबुआ में मानसून की आमद 25 जून को हुई थी। जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 768.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 143.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 182.2,रामा में 157.0 मि.मी.,थांदला मे 171.8 मि.मी.,पेटलावद मे 94.6 मि.मी.,राणापुर मे 91.0 मि.मी, मेघनगर मे 165.6,मि.मी वर्षा दर्ज की गई। 44 दिन में 24.99 इंच बारिश हो चुकी है। यदि जिले की औसत वर्षा की बात की जाए तो यह 30.93 इंच है। इस लिहाज से हम केवल 5.95 इंच पीछे है। जिस तरह के हालात है उससे लग रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश सारे रेकॉर्ड तोड़ देगी। 
बहादुर सागर तालाब हुआ ओवरफ्लो
लगातार हो रही बारिश से शहर का बहादुर सागर तालाब भी ओवरफ्लो हो गया। पानी सड़क पर आने से कॉलेज जाने वाले विधार्थियो के साथ ही आम लोगों को भी दिक्कत उठानी पड़ी। उधर, बहादुर सागर तालाब का पानी मेहताजी के तालाब में आने से यह तालाब भी ओवर फ्लो हो गया। जिसके चलते पानी रामकुल्ला नाले झरने के रूप में गिरने लगा। इसे देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

jhabua barish- anas nadi-bada talab-अनास नदी उफान पर, 24 घंटे में 3.3 इंच बारिश
बहादुर सागर तालाब

jhabua barish- anas nadi-bada talab-अनास नदी उफान पर, 24 घंटे में 3.3 इंच बारिश
jhabua barish- anas nadi-bada talab-अनास नदी उफान पर, 24 घंटे में 3.3 इंच बारिश
अनास नदी
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

पिछले साल से 60 फीसदी अधिक बारिश

झाबुआ। जिले में तेज बारिश ने पूरे जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। इसके चलते बिजली, सड़क, टेलिफोन सभी के संपर्क टूट गये हैं। कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। पिछले साल की तुलना में अब तक झाबुआ जिले में करीब 60 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 
      इस बीच पेटलावद तहसील के रामगढ और करडावद के बीच बह रही लाडकी नदी किनारे आज सुबह दो युवक शौच के लिये गये थे जिनमें से एक युवक भेरव सिंह नदी में बह गया जिसकी तलाश जारी है। पेटलावद नगर परिषद द्वारा नल जल योजना के लिये डाली गई पाईप लाईन तेज पानी के बहाव में बह गई है। जिससे लाखों रूपयों का नुकसान होने की खबर है। पंम्पावती नदी में बाढ आ जाने से पेटलावद तहसील के रायपुरिया के समीप ग्राम तालावडा पाडा के नदी किनारे रहने वाले लोगों के मकानों में पानी घुस गया है।
झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाह ने बताया कि पूरे जिले मेें प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। जिले भर में भारी से भारी बारिश के कारण अनास, माही, पंम्पावती, पदमावती, नौगावा, मधुकन्या, लाडकी, सहित सारी नदी नाले उफान पर है। तमाम कुंए, बावडी, तालाब इस बारिश से लबालब भर गये है। जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है, कई रपटों पर पानी बह रहा है जिससे आवागमन अवरूद्व हो गया है।
      अनास नदी पुल के दोनों किनारों पर होमगार्ड के दो-दो जवान तैनात किए गए हैं। वे आने-जाने वालों को रोक रहे हैं। इस बार झाबुआ में मानसून की आमद 25 जून को हुई थी। जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 768.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 143.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 182.2,रामा में 157.0 मि.मी.,थांदला मे 171.8 मि.मी.,पेटलावद मे 94.6 मि.मी.,राणापुर मे 91.0 मि.मी, मेघनगर मे 165.6,मि.मी वर्षा दर्ज की गई। 44 दिन में 24.99 इंच बारिश हो चुकी है। यदि जिले की औसत वर्षा की बात की जाए तो यह 30.93 इंच है। इस लिहाज से हम केवल 5.95 इंच पीछे है। जिस तरह के हालात है उससे लग रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश सारे रेकॉर्ड तोड़ देगी। 
बहादुर सागर तालाब हुआ ओवरफ्लो
लगातार हो रही बारिश से शहर का बहादुर सागर तालाब भी ओवरफ्लो हो गया। पानी सड़क पर आने से कॉलेज जाने वाले विधार्थियो के साथ ही आम लोगों को भी दिक्कत उठानी पड़ी। उधर, बहादुर सागर तालाब का पानी मेहताजी के तालाब में आने से यह तालाब भी ओवर फ्लो हो गया। जिसके चलते पानी रामकुल्ला नाले झरने के रूप में गिरने लगा। इसे देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

jhabua barish- anas nadi-bada talab-अनास नदी उफान पर, 24 घंटे में 3.3 इंच बारिश
बहादुर सागर तालाब

jhabua barish- anas nadi-bada talab-अनास नदी उफान पर, 24 घंटे में 3.3 इंच बारिश
jhabua barish- anas nadi-bada talab-अनास नदी उफान पर, 24 घंटे में 3.3 इंच बारिश
अनास नदी
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें