जिला चिकित्सालय एवं प्रसूति चिकित्सालय में रोगियों एवं परिजनों को किया फल-बिस्कीट का वितरण
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी उपस्थित थे।
श्री नवकार महामंत्र की आराधना निमित्त शकुंतला रूनवाल परिवार ने मानव सेवा का किया कार्य
झाबुआ। श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास के तहत चल रहीं श्री नमस्कार महामंत्र की आराधना के निमित्त सप्तमी पर्व पर आराधक श्रीमती शकुंतला रूनवाल एवं रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल की ओर से मानव सेवा का कार्य करते हुए जिला चिकित्सालय एवं प्रसूति चिकित्सालय में रोगियों एवं उनके परिजनों को फल-बिस्कीट का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए रिंकू रूनवाल ने बताया कि पहले सभी महिलाओं द्वारा सप्तमी पर्व होने से महावीर बाग पर दर्शन-वंदन किए गए। बाद यहां से शीतल राठौर, मेघा राठौर, श्रद्धा राठौर, रिना एवं रिता राठौर, रीतू जैन, रजनी रूनवाल तथा राखी जैन आदि द्वारा सर्वप्रथम प्रसूति चिकित्सालय पहुंचकर यहां भर्ती महिलाओं से उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए महिला एवं शिशुओं को फल-बिस्कीट का वितरण किया। बाद जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में भर्ती सभी बच्चों को भी फल-बिस्कीट वितरित कर उनके परिवारजनो से सुख-साता पूछी। अस्पताल प्रबंधन ने इस कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपकी राय