18 वर्षीय करिश्मा राठौर ने किए 9 उपवास

तपस्वी करिश्मा राठौर परिवार द्वारा अपने निज निवास पर पारणा करवाया गया।

झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील अंतर्गत आने वाले रायपुरिया में सागर आनंद सूरी समुदाय वर्तनी मालवा विभूति परम पूज्य साध्वी श्री हेम प्रभा श्रीजी मसा की सुशिष्या साध्वी श्री हितेषा श्रीजी जी मसा एवं साध्वी श्री रत्नेषा श्रीजी आदि ठाणा-2 विराजित है। जिनकी निश्रा में रायपुरिया में भव्य चातुर्मास चल रहा है। 
18 वर्षीय करिश्मा राठौर ने किए 9 उपवास        इस चतुर्मास के चलते मनोहरलाल राठौड़ परिवार की लाडली बिटिया 18 वर्षीय कु. करिश्मा पिता श्रैणिक राठौर ने 9 उपवास की तपस्या की। ,जिसके उपलक्ष में रायपुरिया जैन उपाश्रय में साध्वी श्री ने प्रवचन के दौरान तपस्या करने से अपने जीवन में होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से समझाया। प्रवचन समापन के पश्चात् तपस्वी की अनुमोदना की गई। तपस्वी करिश्मा राठौर परिवार द्वारा अपने निज निवास पर पारणा करवाया गया। करिश्मा की इस 9 उपवास की तपस्या पर सभी ने साता पूछते हुए अनुमोदना की। 
     इस अवसर पर रायपुरिया श्रीसंघ के कमल जैन, सुनील झालोका, दिलीप कुमार चौधरी, मनीष कुमट झकनावदा सहित समाजजन उपस्थित थे।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील अंतर्गत आने वाले रायपुरिया में सागर आनंद सूरी समुदाय वर्तनी मालवा विभूति परम पूज्य साध्वी श्री हेम प्रभा श्रीजी मसा की सुशिष्या साध्वी श्री हितेषा श्रीजी जी मसा एवं साध्वी श्री रत्नेषा श्रीजी आदि ठाणा-2 विराजित है। जिनकी निश्रा में रायपुरिया में भव्य चातुर्मास चल रहा है। 
18 वर्षीय करिश्मा राठौर ने किए 9 उपवास        इस चतुर्मास के चलते मनोहरलाल राठौड़ परिवार की लाडली बिटिया 18 वर्षीय कु. करिश्मा पिता श्रैणिक राठौर ने 9 उपवास की तपस्या की। ,जिसके उपलक्ष में रायपुरिया जैन उपाश्रय में साध्वी श्री ने प्रवचन के दौरान तपस्या करने से अपने जीवन में होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से समझाया। प्रवचन समापन के पश्चात् तपस्वी की अनुमोदना की गई। तपस्वी करिश्मा राठौर परिवार द्वारा अपने निज निवास पर पारणा करवाया गया। करिश्मा की इस 9 उपवास की तपस्या पर सभी ने साता पूछते हुए अनुमोदना की। 
     इस अवसर पर रायपुरिया श्रीसंघ के कमल जैन, सुनील झालोका, दिलीप कुमार चौधरी, मनीष कुमट झकनावदा सहित समाजजन उपस्थित थे।

विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें