18 वर्षीय करिश्मा राठौर ने किए 9 उपवास
तपस्वी करिश्मा राठौर परिवार द्वारा अपने निज निवास पर पारणा करवाया गया।
झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील अंतर्गत आने वाले रायपुरिया में सागर आनंद सूरी समुदाय वर्तनी मालवा विभूति परम पूज्य साध्वी श्री हेम प्रभा श्रीजी मसा की सुशिष्या साध्वी श्री हितेषा श्रीजी जी मसा एवं साध्वी श्री रत्नेषा श्रीजी आदि ठाणा-2 विराजित है। जिनकी निश्रा में रायपुरिया में भव्य चातुर्मास चल रहा है।

इस अवसर पर रायपुरिया श्रीसंघ के कमल जैन, सुनील झालोका, दिलीप कुमार चौधरी, मनीष कुमट झकनावदा सहित समाजजन उपस्थित थे।
आपकी राय