एसेसरीज और ऑटो पार्ट्स बेचने को अब परिवहन विभाग की लेनी होगी अनुमति
इस नियम के अंतर्गत पहले सभी को परिवहन विभाग से व्यावसायिक प्रमाण पत्र बनावाना होगा।
झाबुआ। सडको पर फर्राटे भरने वाले दो व चार पहिया वाहनो की एसेसरीज बेचने व लगाने वाले व्यवसायियो पर परिवहन विभाग अंकुश लगाने वाला है। एसेसरीज बेचने व लगाने वालो को परिवहन विभाग से पहले अनुमति लेना पडेगी और उन्हे यह बताना होगा कि वे वही एसेसरीज बेचेगे जो नियमो के मुताबिक होगी। नियम के विरूद्व एसेसरीज बेचने पर उनके खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वे अपना व्यवसाय भी नही कर पाएगे। जानकारी अनुसार वाहनो से जुडे व्यवसाय के लिए परिवहन विभाग अपने पास हर प्रकार की जानकारी रखना चाहता है। इसके लिए वरिष्ठ कार्यालय से मिले निर्देशानुसार नए नियम लाए गए है। जिसमें वाहनो से संबंधित कार्य करने वाले लगभग सभी लोगो को इन नियमो का सख्ती से पालन करना होगा।

फाइनेंसर भी आएगे इसी दायरे में
दो पहिया से लेकर चार पहिया व बडे वाहनो को फाइनेंस करने वाले फाइनेंसरो व संबंधित फाइनेस कंपनियो को भी अब व्यावसायिक प्रमाण पत्र बनवाना पडेगा तभी वे वाहनो का फाईनेंस कर पाएगे। किसी भी वाहन सुधारने वाले मैकेनिक व ट्रेक्टर की ट्रालिया व अन्य वाहनो की बॉडी बनाने वाले भी इसी दायरे में आएगे।
आपकी राय