ठाकुर विजेन्द्र सिह राठोर कि पंचम पुण्यतिथि पर किए फल वितरित

राठोर कि स्मृति मे नगर सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पर जा कर मरीज़ो को फल व बिस्किट का वितरण किया।
पारा। आज नगर के वरिष्ठ नागरीक व पूर्व भाजपा नेता ठाकुर विजेन्द्र सिह राठोर कि पंचम पुण्य तिथि पर नगर के युवाओ ने श्री राठोर का व क्षेत्र मे उनके द्वारा किए गए विकास कार्यो का स्मरण करते हुए भावभीने श्रद्धासुमन अर्पित किए। पश्चात युवाओ कि टोली ने श्री राठोर कि स्मृति मे नगर सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पर जा कर मरीज़ो को फल व बिस्किट का वितरण भी किया। इस अवसर पर कुंवर नरेश प्रतापसिह राठोर ,शुभम सोनी, धर्मेन्द्र सोनी, ऋतविक सरतलीया,लखन कहार,गोलु सोनी, यश चौधरी सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थै।


Jhabua News-  ठाकुर विजेन्द्र सिह राठोर कि पंचम पुण्यतिथि पर किए फल वितरित
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now


Jhabua News-  ठाकुर विजेन्द्र सिह राठोर कि पंचम पुण्यतिथि पर किए फल वितरित
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें