85 वें गणेशोत्सव आयोजन को लेकर बैठक कल
प्रथम बैठक बुधवार को सायंकाल 7 बजे से श्री सत्यनारायण मंदिर में आयोजित होगी ।
झाबुआ । रियासत काल से चले आ रहे सार्वजनिक गणेशोत्सव को प्रतिवर्षानुसार
इस वर्ष 2 सितम्बर से 12 सितम्बर तक भव्याति भव्य पैमाने पर मनाने को लेकर
सार्वजनिक गणेश मंडल गोपाल चौक राजवाडा की प्रथम बैठक का आयोजन 31 जुलाई
बुधवार को श्री सत्यनारायण मंदिर राजवाडा चैक पर आयोजित की गई है ।
सार्वजनिक गणेश मंडल के महासचिव नानालाल कोठारी एवं अध्यक्ष राजेन्द्र
अग्निहौत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर की धम्रप्राण जनता के
तन-मन एवं धन से दिये गये सहयोग के चलते इस वर्ष 85 वां गणेशोत्सव
धुमधाम से मनाया जावेगें ग्यारह दिवसीय इस आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किये जाने तथा जन जन के सुझावों के अनुरूप इस आयोजन को नगर की
गरीमा के अनुरूप आयोजित करने के लिये प्रथम बैठक बुधवार को सायंकाल 7
बजे से श्री सत्यनारायण मंदिर में आयोजित होगी ।

आपकी राय