गुरू उपदेश से आदर्श जीवदया ग्रुप सद्गुरू गौशाला में निरन्तर दे रहा सेवा

ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर 150 किलो थुली या लापसी एवं एवं कैले खिलाने का निर्णय लिया ओर यह निरन्तर जारी हैं।
झाबुआ। परम पूज्य गुरूदेव गणिवर्च श्री आदर्शरत्न सागर जी म. सा. जिनकी प्रेरणा से कई भक्त पिछले कई वर्षो से जीव दया के क्षेत्र में अपनी सेवा से जीव दया के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं, गुरूदेव की प्रेरणा से भक्तों ने गाय के आहार के लिये बरामदा निर्माण में विशेष सहयोग किया। उन्हीं की प्रेरणा से झाबुआ के जीव दया प्रेमी भक्तों ने आदर्श जीव दया ग्रुप का गठन किया। जिसका उद्वेष्य जीवों के लिये सेवा देना। आरजु संघवी ने बताया कि ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर 150 किलो थुली या लापसी एवं एवं कैले खिलाने का निर्णय लिया ओर यह निरन्तर जारी हैं। ग्रुप के सदस्य सचिन जैन, निकिता जैन, संजय कुमार कांठी, आरजु संघवी, अंकित दख, अंकित पगारिया, मोना रूनवाल, कमलेश कोठारी, चिराग संघवी, कल्पना संघवी, करिष्मा संघवी ने शनिवार को गौशाला पहुचकर गायों को लापसी एवं कैले लिखाये।  

Jhabua News- गुरू उपदेश से आदर्श जीवदया ग्रुप सद्गुरू गौशाला में निरन्तर दे रहा सेवा

Jhabua News- गुरू उपदेश से आदर्श जीवदया ग्रुप सद्गुरू गौशाला में निरन्तर दे रहा सेवा

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें