श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर देवझिरी में होगा अभिषेक

22 जुलाई को भगवान संकट मोचन महादेव का विधि विधान से महाअभिषेक होगा.
झाबुआ। भगवान भोलेनाथ के पावन तीर्थ स्थल देवझिरी में वैकुण्डठवासी पण्डित हरिप्रसाद अग्निहोत्री द्वारा स्थापित परम्परा को सतत रखते हुए उनके परिजनों के सहयोग द्वारा श्रावण के पवित्र माह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष प्रथम श्रावण सोमवार दिनांक 22 जुलाई को भगवान संकट मोचन महादेव का विधि विधान से महाअभिषेक, अनुष्ठान पण्डित संत रूपादास के सानिध्य में प्रातः 10 से  दोपहर 2ः30 तक अभिषेक का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात दोपहर 3 बजे महाआरती का आयोजन होगा तथा दोपहर 3ः30 प्रसादीत आयोजन होगा।  
Jhabua News- श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर देवझिरी में होगा अभिषेक      उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एवं हर्ष भटट् ने बताया कि अभिषेक पंडित रमेश उपाध्याय भी पंडित भागवतजी शुक्ल उपाध्याय, पंडित जनार्दन शुक्ला पंडित जैमिनी शुक्ला, पंडित विलास सारोलकर, पंडित आनन्द शर्मा, पंडित शैलेन्द्र पंडिया, पंडिया गोलु चतुर्वैदी, पंडित निखिल त्रिवेदी, पंडित आचार्य नामदेव जी, द्वारा संम्पन्न किया जायेगा। जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने अंचल के सभी शिव भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में  सपरिवार देवझिरी मंदिर में पधाकर श्रावण सोमवार पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें। 

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें