जैन सोश्यल गुुप ‘मैत्री’ ने मनाया र्स्पोट्स-डे, विभिन्न गेम्स रखकर विजेताओं को प्रदान किए पुरस्कार

हर गेम्स के विनर को 500 रू. का गिफट वाऊचर अर्पित श्रुति सकलेचा की ओर से प्रदान किया गया।
झाबुआ। जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ द्वारा गत दिनों शहर के एक निजी गार्डन में स्पोर्टस-डे मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 9 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं का यहां आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं और खेलों में ‘मैत्री’ से जुड़े सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बाद विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। 
विभिन्न खेलों हेतु चार टीमों का विभाजन किया गया। जिसमें सभी दंपति सदस्य सम्मिलित हुए। ब्लू बोल्डर्स का कप्तान संदीप श्रद्धा जैन, रेड रॉक्सटर्स के कप्तान अंकुश निशा भंडारी, येलो योकर्स के कप्तान समकित प्राची भंडारी एवं व्हाईट हाऊस ऑफ स्टार्स के कप्तान मयंक सोनम जैन को बनाकर उनके बीच खेल करवाए गएं। जोन कार्डिनेटर नीरज गादिया ने बताया कि पूरे दिन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें दोपहर एवं शाम को भोजन के साथ दिन का नाष्ता भी सभी ने किया। जिसकी व्यवस्था के प्रभारी दीपक चौधरी एवं दिनेश रूनवाल थे। ‘मैत्री’ के फाउंडर प्रेसिडेंट मनोज बाबेल ने बताया कि इस दौरान क्रिकेट, दोजबाल, खो-खो, ट्रेसर हंट और कई सरप्राईज गेम्स रखे गए। 
रेड रॉक्सटर्स टीम को प्रदान की गई ट्राफी
‘मैत्री’ अध्यक्ष जय भंडारी ने बताया कि गेम्स को आर्गेनाइ्र्रजर ‘मैत्री’ के सचिव मनीष कांठेड़ एवं पीआरओ श्रीमती श्रुति सकलेचा ने बखूबी किया। हर गेम्स के विनर को 500 रू. का गिफट वाऊचर अर्पित श्रुति सकलेचा की ओर से प्रदान किया गया। विजेता टीम रेड रॉक्सटर्स ट्राफी से सम्मानित हुई। इस दौरान बच्चों ने भी गेम्स का खूब लुत्फ उठाया। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग रवि राठौर, अंकित रूनवाल, पराग रूनवाल, मयंक रूनवाल, पंकज कोठारी आदि की रहा। अंत में आभार सचिव मनीष कांठेड ने माना। 

जैन सोश्यल गुुप ‘मैत्री’ ने मनाया र्स्पोट्स-डे, विभिन्न गेम्स रखकर विजेताओं को प्रदान किए पुरस्कार

जैन सोश्यल गुुप ‘मैत्री’ ने मनाया र्स्पोट्स-डे, विभिन्न गेम्स रखकर विजेताओं को प्रदान किए पुरस्कार

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें