स्वच्छता सर्वेक्षण लीग-2020 के तहत कचरा संग्रहण एवं पृथक्कीकरण अभियान के समापन पर शहर में निकाली गई जागरूकता रैली
शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली समापन नगरपालिका कार्यालय परिसर में हुआ।
मेरा कचरा-मेरी जिम्मेदारी का दिया संदेश
झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण लीग-2020 के तहत कचरा संग्रहण एवं प्रृथक्कीकरण अभियान 26 जून से 10 जुलाई तक चलाया गया। अंतिम दिन समापन पर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से शहरवासियों को ‘मेरा-कचरा, मेरी जिम्मेदारी’ का संदेश दिया गया।
यह रैली नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देश पर नपा के सेनेट्री प्रभारी कमलेश जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों द्वारा निकाली गई। जिसमें आगे बेनर लेकर स्वच्छता सम्बन्ध नारे लगाते हुए सफाई कर्मी चले। नपा सीएमओ श्री डोडिया एवं सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल ने बता कि रैली के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया गया कि ‘अपने घरों से निकलने वाला कचरे को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग कचरा वाहन में डिब्बे में डाले। साथ ही नालियों एवं सड़कों पर कचरा ना फैंके, डिस्पोजल एवं प्लास्टिक थैलियों का उपयोग ना करे, प्लास्टिक पर सरकार द्वारा बेन लगाया गया है। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः समापन नगरपालिका कार्यालय परिसर में ही हुआ।
आपकी राय