कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याए
अधिकांश आवेदन पत्र जमीन संबंधी आपसी विवाद से संबंधित थे।
जनसुनवाई में 80 से अधिक आवेदन प्राप्त हुवे
झाबुआ। आज प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें आवेदन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एडीसनल सीईओ वर्मा एवं एसडीएम खराडी ने लिये। जनसुनवाई में विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
- गजराज सिंह मंडलोई सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय मातासुला ने एरियर राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- सरपंच ग्राम पंचायत नरवालिया एवं ग्राम झरनिया के ग्रामीणो ने ग्राम झरनिया के केगू फलिये में खराब पडे हेण्डपम्प को सुधरवाने के लिए आवेदन दिया।
- ग्राम पिपलखूटा के अनुपुरा व समेत्रा फलिये के वासियो ने फलिये में नवीन विधुत डीपी लगवाने के लिए आवेदन दिया।
- ग्राम पिपलखूटा के ग्रामीणो ने गांव को प्रधानमंत्री सडक योजना में जोडकर सीमेंट-कांकी्रट करवाने के लिए आवेदन दिया।
- नानसिंह पिता केगु निवासी ग्राम तलावली तहसील झाबुआ ने खद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची बनवाने के लिए आवेदन दिया।
- जिन्तु कटारा पिता सकरा निवासी हेडावा तहसील थांदला ने होस्टल में प्रवेश दिलवाने हेतु आवेदन दिया।
- दलसिंह पिता धुलिया निवासी ग्राम जुनागांव तहसील रानापुर नें नवीन माध्यमिक विद्यालय जुनागांव में अतिथि षिक्षक वर्ग-2 के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन दिया।
- दलसिंह डावर शिक्षक शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रानापुर ने दो माह अप्रैल एवं मई 2019 का वेतन गलत बैंक खाते मे जमा हो जाने के बारे में आवेदन देते हुए सही बैंक खाते में दो माह का वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- वरसिंह,मोहन,झीतरा निवासी ग्राम मेलपाडा तहसील पेटलावद ने पंचायत द्वारा बनाई गई अशोक वाटिका में ग्रामीणो द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की एवं अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया।
- ग्राम जुवानपुरा एवं कालीकराय के ग्रामीणो ने ग्राम जुवानपुरा में उचित मूल्य की दुकान खुलवाने के लिए आवेदन दिया।
- पेमा पिता लुणा निवासी जामली तहसील पेटलावद ने मकान का पट्टा प्रदाय करवाने के लिए आवेदन दिया।
- पप्पू पिता तेरसिंह निवासी ग्राम रसोडी तहसील रामा ने माध्यमिक विद्यालय में भृत्य के रिक्त पद पर नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन दिया।
- षैतान पिता नाना निवासी छोटी ढेकल तहसील झाबुआ ने राषन कार्ड प्रदाय करवाने के लिए आवेदन दिया।
- ग्राम धोलीखाली के ग्रामीणो ने माध्यमिक षाला धोलीखाली का हाई स्कूल में उन्नयन करवाने के लिए आवेदन दिया।
जनसुनवाई में 80 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अधिकांश आवेदन पत्र जमीन संबंधी आपसी विवाद से संबंधित थे। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जनसुनवाई में आवेदन देने आये दिव्यांगो एवं बुर्जगो से प्रथम तल पर आवेदन लिए ताकि उन्हे सिढिया चढकर नही जाना पडे।
आपकी राय