मेघराज संत अंतोनी का पर्व आज 13 जून को
दोपहर 2 बजे जुलूस जलमाता ग्रोटो से निकाला जाएगा।
झाबुआ। झाबुआ से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कुंडला (अंतोनपुरा) में मेघराज संत अंतोनी का पर्व आज 13 जून को मनाया जाएगा। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पीआरओ फादर रॉकी शाह ने बताया कि पर्व के मुख्य याजक बिशप डॉ. बसील भूरिया होंगे। गुरुवार दोपहर 2 बजे जुलूस जलमाता ग्रोटो से निकाला जाएगा।

आपकी राय