सांसद गुमानसिंह डामोर ने अनिता बंसल मेमोरियल फिजियोथैरापी सेंटर का शुभारंभ किया

प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। रोटरी नियमानुसार सभा प्रारंभ करने की घोषणा वरिष्ठ रोटेरियन मगनलाल गादिया ने की।

रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा फिजियोथेरापी सेंटर का लोकार्पण करने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में झाबुआ को मिलेगी बड़ी सौगात - सांसद गुमानसिंह डामोर

झाबुआ। आज के आधुनिक एवं फास्ट युग में जहां मनुष्य अपने खान-पान पर ध्यान नहीं दे पा रहा है और उसे शरीर में तरह-तरह की तकलीफों से जूझना पड़ रहा है, ऐसे में रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा संचालित किए जाने वाले फिजियोथैरापी सेंटर से शहर के लोग यहां आकर आधुनिक एवं तकनीकी मशीनो के माध्यम से फिजियोथैरापी करवाकर राहत प्राप्त कर सकेंगे। उक्त बात रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामेर ने 12 जून, बुधवार को दोपहर रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा संचालित श्रीमती अनिता बंसल मेमोरियल फिजियोथैरापी सेंटर के लोकार्पण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहीं। सांसद श्री डामोर ने आगे कहा कि वर्तमान में झाबुआ में एक फिजियोथैरॉपी सेंटर जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा में है और दूसरा फिजियोथैरापी सेंटर का लोकार्पण आज यहां हो रहा है। आज के समय में स्वास्थ्य प्रमुख समस्या है। श्री डामोर ने कहा कि उन्हें पता है कि रोटरी क्लब हमेशा स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता आया है। रोटरी मंडल वर्षों पुरानी संस्था है और रोटरी मानव सेवा में कभी पीछे नहीं रहता है। सासंद श्री डामोर ने इस दौरान आष्वासन दिया कि उनकी ओर से भी सहयोग होगा, वह क्लब को प्रदान करेंगे।  
रोटरी क्लब के कार्य सराहनीय
विशेष अतिथि वरिष्ठ रोटेरियन लोकेन्द्र पापालाल ने रोटरी क्लब झाबुआ की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब ने आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो सराहनीय कार्य किया है, वह निरंतर सभी को प्रेरणा देता रहेगा। झाबुआ जिले में रोटरी क्लब काफी विस्तारित है। उन्होंने रोटरी क्लब ‘मेन’ के पदाधिकारी-सदस्यों से कहा कि आगामी दिनों में वे प्रोफेशनल ट्रेनिंग सेंटर, डायलोसिस सेंटर खुलने जैसे भी प्रयास करे। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 16 जून को इंदौर में अस्मेंबली होना है, उसमें सभी रोटेरियनस को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर मंच पर अन्य अतिथियों में वरिष्ठ रोटेरियन एसपी बसंल एवं उनके बड़े भाई स्नेकर बसंल, सुषील मल्होत्रा एवं अनिल उपाध्याय, मेघदूत इंदौर की टीम के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा भी उपस्थित थे।
दीप प्रज्जवलन कर हुआ शुभारंभ
प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। रोटरी नियमानुसार सभा प्रारंभ करने की घोषणा वरिष्ठ रोटेरियन मगनलाल गादिया ने की। चतुर्विद परीक्षण रोटरी क्लब ‘मेन’ के सार्जेन्ट एंड आर्म्स मनोज पाठक ने किया। स्वागत उद्बोधन रोटरी क्लब ‘मेन अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने दिया। फिजियोथैरापी सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी वरिष्ठ रो. यशवंत भंडारी ने दी। मंचासीन अतिथियों का स्वागत सीनियर रोटेरियनस में प्रदीप रूनवाल, नुरूद्दीनभाई बोहरा, दिनेश सक्सेना, डॉ. आईएस तोमर, डॉ. पीके पाठक, एमएल फुलपगारे, उमंग सक्सेना, मनीष व्यास, रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब आजाद से संयज कांठी, डॉ. संतोष प्रधान, अजय शर्मा, देवेन्द्र पटेल, अजय रामावत, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा आदि ने किया। 
फीता काटकर किया लोकार्पण
बाद मंचासीन अतिथियों ने फिजियोथैरापी सेंटर का फीता काटकर लोकार्पण किया एवं अंदर प्रवेश कर सेंटर में लगी आधुनिक एवं तकनीकी मशीनों को अवकलोकन भी किया। इस दौरान सांसद श्री डामोर एवं वरिष्ठ रोटेरियन लोकेन्द्र पापालाल, एसपी बसंल ने मिलकर शिलालेख का भी पर्दापण किया। यह फिजियोथैरापी सेंटर स्व. श्रीमती अनिता बसंल की स्मृति में खोले जाने पर एवं इसमें विशेष सहयोग उनके पति एसपी बसंल का होने पर उनका रोटरी क्लब ‘मेन’ की ओर से भावभरा सम्मान शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर वरिष्ठ रोटेरियनस के साथ क्लब के पदाधिकारियों में अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांशु त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, सह-सचिव यशिल शाह, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, युवा रोटेरियन मनोज अरोरा, कार्यवाहक सचिव राकेश पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी के साथ इन्हरव्हील क्लब चेयरमेन श्रीमती अर्चना राठौर, शशिकला त्रिवेदी, इन्हरव्हील क्लब शक्ति से अध्यक्ष डॉ. शैलू बाबेल, सचिव शीतल जादौन आदि ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। 
     इस अवसर पर विशेष रूप से रोटरी क्लब अपना मेघनगर से आगामी सहायक मंडलाध्यक्ष रो. भरत मिस्त्री, रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल नायक के साथ जिला बजरंग व्यायाम शाला के सुशील वाजयेपी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से इंदरसेन संघवी, मनोज जैन ‘नाकोड़ा’, भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, शार्दुल भंडारी, अशरफ मंसूरी, श्री शर्मा आदि भी उपस्थित थे। लोकार्पण समारोह का संचालन रोटरी क्लब के पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना एवं जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं अंत में आभार रोटरी क्लब सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने माना। 




रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें