13 जून को सर्व रोग निदान शिविर
मोबाईल नंबर 9993331996, 9407192888 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर परामर्श का लाभ ले सकते है।
झाबुआ। द्वितीय पीठोद्भव प.पूज्य 108 श्री दिव्यवेशकुमारजी महाराजश्री के पावन सानिध्य में श्री गोवर्धननाथजी मंदिर के 151 वे पाटोत्सव महोत्सव पर आयोजित मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र को साकार करने हेतु सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन स्थानिय पैलेस गार्डन में 13 जून गुरूवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। समिति के सदस्य अजय रामावत, गोपाल हरसौला, राजेन्द्र सोनी एवं हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुये बताया कि इस शिविर में गुजरात के प्रसिद्ध चिकित्सको के द्वारा मरिजो की जांच कर परामर्श दिया जायेगा। साथ ही दवाईयों का निःशुल्क वितरण भी किया जायेगा। तथा गंभीर रोगो से ग्रस्त रोगियो को भारत आयुष्मान योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की जावेगी।

आपकी राय