रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा फिजियोथैरेपी सेंटर का लोकार्पण 12 जून को रोटरी सदन में

फिजियोथैरापी सेंटर खुलने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुविधा होगी।
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा अपने एक बड़े स्थायी प्रकल्प के रूप में 12 जून, बुधवार को दोपहर 11 बजे स्थानीय सिद्धेष्वर कॉलोनी स्थित रोटरी सदन में श्रीमती अनिता बसंत मेमोरियल फिजियोथैरापी सेंटर का लोकार्पण किया जा रहा है। लोकार्पण नव-निर्वाचित सांसद गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य एवं सीनियर रोटेरियन लोकेन्द्र पापालाल एवं रोटेरियन नीतिन डफरिया (पूर्व मंडलाध्यक्ष) के विशेष आतिथ्यि में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रो. एसपी बंसल (इंदौर) करेंगे। 
यह जानकारी देते हुए प्रकल्प प्रभारी रो. यशवंत भंडारी एवं रो. उमंग सक्सेना तथा रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष रो. अमितसिंह जादौन (यादव) ने बताया कि स्थानीय रोटरी सदन में फिजियोथैरापी सेंटर प्रारंभ होने से शहर सहित संपूर्ण जिले को एक बड़ी सौगात मिल सकेगी। लोगों को फिजियोथैरापी सेंटर खुलने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुविधा होगी। रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा लोकार्पण समारोह की पूर्व तैयारियां के क्रम में समारोह में रोटरी, रोटरेक्ट, इन्हरव्हील क्लब, रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प के सभी पदाधिकारी-सदस्यो को आमंत्रण पत्र देने के साथ ही विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदधिकारियों की सहभागित हेतु भी आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे है। सुविधायुक्त फिजियोथैरापी सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। सभी मशीने भी आ चुकी है। इसका लोकार्पण गरिमामय रूप से अतिथियों द्वारा किया जाएगा। 
लोकार्पण समारोह को सफल बनाने की अपील
लोकार्पण समारोह में शहर की सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों के साथ रोटरी के चार क्लबों के पदाधिकारियों-सदस्यों से आयोजन में पधारकर सफल बनाने की अपील वरिष्ठ रोटेरियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, एमएल गादिया, प्रदीप रूनवाल, दिनेश सक्सेना, डॉ. आईएस तोमर, प्रतापसिंह सिक्का, प्रमोद भंडारी, शैलेन्द्र चोरे, सचिव हिमांशु त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, सह-सचिव यशिल शाह, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, मनोज पाठक, कार्यवाहक सचिव राकेश पोतदार, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, सचिव दौलत गोलानी, इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ से संस्थापक ज्योति रांका, अध्यक्ष अंजु भंडारी, सचिव अर्चना सिसौदिया, कल्पना सकलेचा, रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प से अध्यक्ष नवटर डोडियार, सचिव निलेष भाबोर आदि ने की है। 


व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें