जिला जैल के लिये परेशानी का सबब तो नही बनेगें ये सरकारी क्वार्टर

पूर्व में जिला जैल से दीवार फांद कर कैदियों के फरार होने की घटनायें हो चुकी है ।

प्रशासन ने निर्माण के पूर्व क्या किया था इस बात को लेकर सर्वेक्षण 

राजेंद्र सोनी, झाबुआ । जिला जैल में निरूद्ध कैदियों के लिये जेल बायलाज के अनुसार कई प्रतिबंध होते है, कोई्र भी केदी जैल परिसर से बाहर न तो आ सकता है और ना ही कैदियों से बिना अनुमति के कोई संपर्क कर सकता है। जैल परिसर की दीवार इसीलिये उंची बनाई जाती है कि ताकि कोई भी कैेदी बाहर संपर्क स्थापित नही कर सके या कोई साजिश नही कर सकें। पूर्व में जिला जैल से दीवार फांद कर कैदियों के फरार होने की घटनायें हो चुकी है । और जैल विभाग एवं पुलिस को अपराधियों को पकडने के लिये काफी मशक्कत भी करना पडी थी  लगता है अब फिर से जैल विभाग के आंतरिक गोपनीयता एवं बंद कैदियों के लिये संपर्क का रास्ता खुलता दिखाई दे रहा है। जिला जैल से सट कर ही जिला अस्पताल के परिसर में सरकारी भवनों के निर्माण कार्य चल रहा है और अभी तक दो मंजिला मकान तैयार होकर इसका निर्माण कार्य भी अन्तिम चरण में है ।
       इन तीन मकानों की छत को यदि ध्यान से देखा जावे तो ये छते जिला जैल की दीवारों से अधिक उची होकर इन नव निर्मित भवनों की छतों पर चढ कर सहज ही जिला जैल के अन्दर की गतिविधियों को देखा जा सकता है। ऐसे मे दुर्भाग्य से या संयोग से भविष्य में इन बन रहे भवनों की छत पर जिला जैल में बंद कैदियों के शुभ चिंतकों द्वारा गुप चुप तरिके से इन भवनों की छत पर चढ कर कोइ्र्र हथियार, या वस्तु या रस्सी आदि पहूंचाने में थोडे ही प्रयास से सफलता मिल सकती है ऐसे में जिला जेल में बंद अपराधी यदि योजनाबद्ध तरिके से अपने शुभ चिंतकों की मदद से यहां र्से फरार होने या कोई अनहोनी करने में कामयाब हो जाते हे तो इसका दोष किसे दिया जावेगा ? इस स्थान का जायजा लेने के बाद लगता है कि कहीं जैल की दीवार को और अधिक उंचा नही करना पडे या फिर बनाये गये इन आवासगृहों की छतों के कारण जमीदोज करना न पडे। जो भी हो इस बारे में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, जेल विभाग या संबधित विभाग कों एक साथ जाकर जैल एवं बन रहे क्वार्टरों का निरीक्षण करना चाहिये ताकि कोई अनहोनी हो उसके पूर्व सचेत हुआ जा सकें।

जिला जैल के लिये परेशानी का सबब तो नही बनेगें ये सरकारी क्वार्टर

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें