प. पू. आचार्य देवेश श्री ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी म. सा. की जन्म जयन्ति गौशाला पर मनाई
उपस्थित समाज सेवियों ने समय-समय पर गौशाला पर अपनी सेवाये देने की शपथ भी ली।
भीषण गर्मी से मुक प्राणी के लिये कूलर लगाये जायेगे
झाबुआ। परम पूज्य गच्छाघिपति ज्योतिष सम्राट जीव प्रेमी श्रीमद विजय श्री ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी म. सा. का 62 वा जन्म दिन ऋषभ भक्तों ने सद-गुरू गौ शाला पर मनाया। इस अवसर पर विटामीन मुक्त मिक्स दाल चूर्ण के साथ केल्षियम की विषेष खुराक गायों को दी गई। अंपग और बुढ़ी गायो के लिये विशेष परामर्श विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लिया गया। भीषण गर्मी को देखते हुऐ भक्तों द्वारा जम्बो कूलर लगाने का निर्णय लिया जो की अति शीघ्र लगाये जायेगे। चन्दकान्ता नगीनलाल संजय काठी परिवार एवं श्रीमती श्यामुबाई रतनलाल मुकेश रूनवाल परिवार द्वारा 30 जुन तक मुक प्राणी के लिये स्पेशल आहार खिलाने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी राजेन्द्र लालन, विरेन्द्र सकलेचा, नरेन्द्र पगारिया, मुकेश रूनवाल, संजय कुमार कांठी, रौनक घोड़ावात, श्रीमती समता कांठी, श्रीमती निर्मला पगारिया, श्रीमती सरोज सकलेचा, श्रीमती संघवी एवं वरिष्ठ समाजसेवीयो उपस्थित थे। उपस्थित समाज सेवियों ने समय-समय पर गौशाला पर अपनी सेवाये देने की शपथ भी ली।
आपकी राय