दस्तक अभियान के लिये जिला कार्यबल की बैठक संपन्न

इस हेतु 264 दलों का गठन किया गया है। एक दल में 03 सदस्य होगे.
झाबुआ। कलेक्टर श्री प्रबल सिंपाहा की अध्यक्षता में दस्तक अभियान के संबंध में में जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन कलेक्टर के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ ने बताया कि 10 जून 2019 से 20 जुलाई 2019 तक दस्तक अभियान का स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के संयुक्त प्रयासों से आयोजन किया जायेगा। 0 से 5 वर्ष तक के 153644 बच्चों की जांच घर घर दस्तक देकर की जायेगी। इस हेतु 264 दलों का गठन किया गया है। एक दल में 03 सदस्य होगे (एएनएम, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता)  264 दलों के द्वारा 01 माह के भीतर एक निष्चित कार्ययोजना अनुसार 813 ग्राम एवं 78 वार्डो में घर घर दस्तक दी जावेगी।
0 से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों मे प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित प्रबंधन ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी आय, 10 जून 2019 से 20 जुलाई 2019 तक ग्रामों में घर-घर की जाने की गतिविधियां सामुदाय में अभियान के दौरान बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरलं। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शेशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्तरोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस एवं जिंक के उपयोग संबंधी समझाईश व प्रत्येंक घर में ओ.आर.एस. पहुॅचाना। 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रनीनिंग एवं प्रबंधन, बच्चो में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान। गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत व छुटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी। समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति व्यवहार को बढावा। एस.एन.सी.यू एवं एन.आर.सी. से छुटटी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन। बाल मृत्यु (विगत 6 माह) की जानकारी।

jhabua news- दस्तक अभियान के लिये जिला कार्यबल की बैठक संपन्न
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें