रोटरी इन्टरनेशनल मण्डल 3040 के मण्डलाध्यक्ष रो. गुस्ताद अंकलेसरिया की आधिकारिक यात्रा आज

इस अवसर पर पी. एच. एफ. सर्टिफिकेट के साथ नये मेम्बर को पिन लगाकर रोटरी परिवार में शामिल किया जायेगा।

रोटरी के निःशुल्क स्वास्थ्य केन्द्र के सहयोगीयो का किया जायेगा सम्मान

झाबुआ। रोटरी इन्टरनेशनल मण्डल 3040 के मण्डलाध्यक्ष रो. गुस्ताद अंकलेसरिया जोन के सहायक मण्डलाध्यक्ष रो. अजय रामावत के साथ अपनी रोटरी क्लब आजाद की आधिकारिक यात्रा पर आज झाबुआ आयेगे। रोटरी क्लब आजाद के अध्यक्ष रो. अजय शर्मा ने बताया कि रो. अंकलेसरिया मेघनगर में पी. एच. एफ मेम्बर के सम्मान एवं जोबट की अपनी आधिकारिक यात्रा के बाद झाबुआ आयेगे। 
श्रो. अंकलेसरिया रोटरी आजाद के महत्वपूर्ण प्रकल्प ‘‘रोटरी आजाद निःशुल्क स्वास्थ्य उपकरण केन्द्र’’ के विशेष सहयोगीयो के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित रहेगें। सम्मान समारोह के विशेष अतिथी रो.इ. मण्डल जोन 4 के सहायक मण्डलाध्यक्ष रो. अजय रामावत क्लब के डायरेक्टर रो. अशोक सकलेचा, रो. रविन्द सिंह सिसौदिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब डायरेक्टर रो. अशोक शर्मा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन क्लब के संस्थापक रो. संजय कुमार काठी, चार्टर अध्यक्ष रो. डॉ. संतोष प्रधान व पूर्व अध्यक्ष डॉ. वैभव सुराणा करेंगे। 
रोटरी क्लब आजाद के संस्थापक रो. संजय कुमार काठी ने बताया कि रोटरी आजाद का निःशुल्क स्वास्थ्य उपकरण केन्द्र जो कि क्लब के लक्ष्मीनगर स्थित कार्यालय से संचालित किया जा रहा हैं उस केन्द्र में वरिष्ठ समाज सेवी स्व. श्री पुष्करण सोनी की स्मृति में उनके पुत्र कमलेश सोनी द्वारा ऑक्सीजन कंटेनर जो कि आटोमेटिक वातावरण से ही ऑक्सीजन लेता हैं एवं रो. मनोज कटकानी परिवार द्वारा अपने माता पिता की 50 वी शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में एडजेस्टबल बेड वाकर व अन्य कई स्वास्थ्य उपकरण संस्था को भेट किये हैं उनका शुभारम्भ भी अंकलेसरिया व विशेष अतिथीयों के हाथो करवाया जायेगा। 
क्लब के चार्टर सचिव रो. अक्षय कटारिया व रो. नम्र शाह ने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य सहयोगीयों को संस्था के स्वर्ण स्तम्भ व अन्य सहयोगीयों का रजत स्तम्भ व विशेष सहयोगी के सम्मान से मण्डलाध्यक्ष व विशेष अतिथीयों के हाथो सम्मानित किया जायेगा। सार्जेट आर्म्स रो. पराग रूनवाल ने बताया कि इस अवसर पर पी. एच. एफ. सर्टिफिकेट के साथ नये मेम्बर को पिन लगाकर रोटरी परिवार में शामिल किया जायेगा। 
क्लब के सचिव ने बताया की कार्यक्रम में नगर के विभिन्न संस्था प्रमुख व समाज सेवीयों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया है। 
स्वास्थ्य केन्द्र के विशेष सहयोगी जिनका आज सम्मान होगा 
  • स्वर्ण स्तंभः- स्व. श्री सुनिलजी कटारिया की स्मृति में (रो. अक्षय कटारिया परिवार),
  • स्व. श्री रघुनंदनजी रामावतजी की स्मृति में (रो. अजय रामावत परिवार), 
  • स्व. श्री नगीनलालजी कांठी की स्मृति में (रो. संजय कुमार कांठी परिवार), 
  • स्व. श्री पुष्पकरणजी सोनी की स्मृति में (कमलेश सोनी परिवार), 
  • रजत स्तंभः- स्व. श्री पांचुलालजी की स्मृति में (रो. अतिशय देशलेहरा परिवार), 
  • स्व. डॉ. रामकृष्ण प्रधान की स्मृति में (रो. डॉ. संतोष प्रधान परिवार), 
  • स्व. श्रीमती शांतिदेवी की स्मृति में (रो. अजय शर्मा परिवार), 
  • स्व. श्रीमती ओमवतीदेवी की स्मृति में (एस.एस. यादव परिवार), 
  • स्व. श्री नरेन्द्रकुमारजी रूनवाल की स्मृति में (रो. मयंक कुमार रूनवाल परिवार), 
  • रो. नुरूद्दीन भाई बोहरा, 
  • इनरव्हील क्लब झाबुआ, 
  • इनरव्हील क्लब शक्ति झाबुआ, 
  • श्री विरेन्द्रकुमार मोदी परिवार,
  • रो. मनोज कटकानी परिवार, 
विशेष सहयोगीः- रो. सुमित विमलजी जैन रोटरी क्लब अपना, मेघनगर, स्व. श्रीमती आनंदीबाई कटलाना की स्मृति में (राजेन्द्र, रविन्द्र, आशीष कटलाना परिवार), स्व. श्रीमती शारदा बेन शाह की स्मृति में नगीनलालजी शाह।

jhabua news- रोटरी इन्टरनेशनल मण्डल 3040 के मण्डलाध्यक्ष रो. गुस्ताद अंकलेसरिया की आधिकारिक यात्रा आज
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें