शहर में बैंड-बाजों के साथ निकाली जाएगी मातृ शक्ति वाहन रैली, कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

वाहन रैली की शुरूआत सुबह 10 बजे से पैलेस गार्डन से होगी। वाहनों पर सवार सभी महिलाएं साफा पहने रहेगी।
झाबुआ। झाबुआ का राजा ग्रुप (जेकेआर) द्वारा शहर के सभी सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर 6 अप्रेल को हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर्व पर मातृ शक्ति वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल होने के साथ इस दौरान उनके द्वारा मतदाता जागरूकता का भी संदे दिया जाएगा। शाम 7.30 बजे से कस्तूरबा मार्ग में कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। यह जानकारी देते हुए जेकेआर ग्रुप के संयोजक जितेन्द्र पंचाल ने बताया कि वाहन रैली की शुरूआत सुबह 10 बजे से पैलेस गार्डन से होगी। वाहनों पर सवार सभी महिलाएं साफा पहने रहेगी। साथ ही उनके हाथों में भगवा ध्वज भी रहेंगे। सबसे पीछे पुरूष वर्ग एक-जैसी वेभूषा में चलेगा। यह वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समापन कस्तूरबा मार्ग में होगा। जहां भारत माता की आरती का आयोजन होगा। 
कवि सम्मेलन में जिले के कवि बांधेंगे समां
शाम 7.30 बजे से आयोजित कवि सम्मेलन में जिले के प्रख्यात साहित्यकार और कवियों में डॉ. रामशंकर चंचल पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, विरेन्द्र मोदी, भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’, प्रदीप अरोड़ा, प्रवीण सोनी ‘पुष्प’, तुषार राठौड़ एवं सुरेश समीर आदि द्वारा देशभक्ति और धर्म पर केंद्रित रचनाओ  का पाठ किया जाएगा।



रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News



विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें