हनुमान जयंती महोत्सव: पंचकुंडीय मारुति यज्ञ के साथ हुआ अनुष्ठान

सायंकाल 6 बजे से भगवान बाडी हनुमानजी के दर्शनों के लिये सैकडो की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा .
श्री वाडी हनुमान मंदिर में धूमधाम से आयोजित हुआ हनुमान जयंती महोत्सव        
झाबुआ। प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर नगर के मध्य स्थित चमत्कारिक श्री वाडी हनुमान मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंति महोत्सव धूमधाम व श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया गया।  प्रातः काल से देर रात्रि तक धार्मिक आयोजनों का क्रम जारी रहा । प्रातः जहां सूरज की पहली किरण के साथ भगवान बजरंगबली के प्राकट्योत्सव को धुमधाम से महा मंगल आरती के साथ मनाया गया तथा दर्शनार्थियों को प्रसादी का वितरण किया गया वही दिन में नाम जपके साथ ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। 19 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 6 बजे जन्मोत्सव आरती हुई। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बुधवार को ही संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई। मंदिर पुजारी नित्यप्रकाश चौहान व व्यवस्थापक गोपाल नीमा, प्रवीण चौहान, अशोक सिन्हा, मनोज सोनी आदि ने बताया कि हनुमान जयंति को लेकर मंदिर में भगवान की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर पूरे मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।
               सायंकाल हनुमानजी की आरती का अभिनव आयोजन गाजे बाजे के साथ किया गया । इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सवा पांच क्विंटल साबुदाना खिचडी के अलावा पंचप्रकारी प्रसादी का वितरण देर रात्री तक किया गया । पूरे मंदिर को आकर्षक रोशनाई से सजाया गया । रात्री मे मंदिर की अनुपम छटा को निहारने के लिये भी दर्शनार्थियों का तांता उमडा। 

झाबुआ हनुमान जयंती महोत्सव: पंचकुंडीय मारुति यज्ञ के साथ हुआ अनुष्ठान-Hanuman-Jayanti-Jhabua-
हनुमान टेकरी पर आयोजित हुआ भव्य समारोह
हनुमान टेकरी के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर चल रहीं श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, हनुमान टेकरी पर प्रतिवर्ष भव्य स्तर पर हनुमान जयंती को समारोहपूर्वक मनाती रहीें है । नगर की जनता के भरपूर सहयोग से इस वर्ष भी 18 व 19 अप्रैल को दो दिवसीय समारोह हनुमान जयंती के उपलक्ष में समिति द्वारा भव्य स्तर पर मनाया गया ।
     दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव पर  18  अप्रैल गुरुवार को प्रातः 06 बजे से सायं 06 बजें तक अखण्ड़ श्री राम नाम जाप, सायं 07 बजे प्रश्न मंच प्रतियोगिता (सुंदरकांड़ पर आधारित) रात्रि 09 बजें भजन संध्या , रात्रि 12 बजे से सुंदरकांड़ व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया ।
        इसी तरह हनुमान जयंती पर प्रातः 06 बजे जन्मोत्सव आरती, प्रातः 07 बजे श्री पंचकुंड़ीय मारूती यज्ञ, दोप. 12 बजे महाआरती, दोप. 12:30 बजे से सायं 05 बजे तक अन्नकूट प्रसादी भंड़ारा व सायं 07 बजे नृत्य प्रतियोगिता (धार्मिक गीत व भजनों पर आधारित) आदि आयोजन हुए. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़ी संख्या में भक्तो ने मोहत्सव में हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया  ।

झाबुआ हनुमान जयंती महोत्सव: पंचकुंडीय मारुति यज्ञ के साथ हुआ अनुष्ठान-Hanuman-Jayanti-Jhabua-
श्री बालाजी धाम कृषि विभाग में धूमधाम से मनी हनुमान जयन्ती 
श्री सिद्धपीठ बालाजी धाम समिति द्वारा तीन दिवसीय हनुमान जयन्ती महोत्सव स्थानीय कृषि विभाग स्थित बालाजी धाम पर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया । समिति के राकेश त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रात:काल से ही महोत्सव को लेकर उत्साह का वातावरण व्याप्त रहा । 
झाबुआ हनुमान जयंती महोत्सव: पंचकुंडीय मारुति यज्ञ के साथ हुआ अनुष्ठान-Hanuman-Jayanti-Jhabua-           महोत्सव के पहले दिन 17 अप्रेल बुधवार को प्रातः 10 बजे से गन्ने के रस के साथ धर्माचार्यो द्वारा लघुरूद्र का आयोजन किया गया , अगले दिन 18 अप्रेल गुरूवार को प्रातः 10 बजे से लाभार्थी नीरज राठौर द्वारा मारूति यज्ञ का आयोजन किया गया , तत्पश्चात सायंकाल 5 बजे से समूह एवं एकल भजन प्रतियोगिता का आयोजन सोलंकी कंस्ट्रक्षन एंड सप्लायर्स लाखनसिंह सोलंकी के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें समूह भजन में प्रथम पुरस्कार 5555 रुपये द्वितीय पुरस्कार 3333 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 1111 रुपये प्रदान किये गए इसी तरह एकल भजन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1500 रु. द्वितीय पुरस्कार 1000 एवं तृतीय पुरस्कार 500 रुये प्रदान किये गए।  19 अप्रैल शुक्रवार को हनुमान जयंती के अवसर पर प्रातः 6 बजे जन्मोत्सव आरती एवं दोपहर 12 बजे महाआरती की गयी तथा दोपहर 12 बजे से भंडारा एवं भजन आर्केष्ट्रा का आयोजन किया गया.  आयोजन में समाज के सभी सदस्यों ने बढ चढकर भाग लिया । 
                पूरे मंदिर को आकर्षक रूप से बिजली के बल्बो से आलोकित किया गया , समूचे मंदिर प्रांगण को फूलमालाओं से सुसज्जित किया गया । अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी के अनुसार इस आयोजन में सभी सदस्यों एवं भक्तो सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ तथा नगर के अलावा बाहर के भक्तो ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता की । 

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें