ई.व्ही.एम. और व्हीव्हीपेट के परिवहन करने वाले वाहनों में लगेंगे जीपीएस

लोकसभा चुनाव 2019 में ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट लाने एवं ले जाने वाले प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगाये जाकर मोबाइल एप बेस्ड जीपीएस ट्रेकिंग की जाएगी।

जीपीएस के लिये बनेगा अलग से कंट्रोल रूम

झाबुआ। लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु ईवीएम और वीवीपैट मशीनो का परिवहन करने वाले वाहनो मे जीपीएस लगाये जायेंगे। इस हेतु आज अधिकारियो एवं कर्मचारियो की बैठक संपन्न हुई।
ई.व्ही.एम. और व्हीव्हीपेट के परिवहन करने वाले वाहनों में लगेंगे जीपीएस-GPS-will-be-used-for-E.w.m-And-VVPET-transport-vehicles         बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2019 में ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट लाने एवं ले जाने वाले प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगाये जाकर मोबाइल एप बेस्ड जीपीएस ट्रेकिंग की जाएगी। इस हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया जायेगा।  
        इसके लिये नोडल अधिकारी, प्रबंधक लोक सेवा केंद्र श्री संत कुमार चौबे को बनाया गया है। बैठक मे नोडल अधिकारी जीपीएस सहित वाहन जीपीएस ट्रेकिंग के लिये नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे।

विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित 

 झाबुआ। लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु जिले मे विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है एवं नियंत्रण कक्ष के लिये अधिकारियो को नोडल भी नियुक्त किया गया है। 
  • विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 07392-243318 है, जिसका प्रभारी सुश्री अनामिका रामटेके को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 7879479037 है। 
  • विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 07390-276162 है, जिसका प्रभारी श्री गुप्ता को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 797463904 एवं 8962591190 है एवं 
  • विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-194 हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 07391-265447 तथा 06232367595 है, जिसका प्रभारी श्री श्याम लाल मोबिया जिनका मोबाइल नंबर 9926080413 एवं श्री चैनसिंह जिनका मोबाइल नंबर 9926080374 है, को बनाया गया है।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें