तेज आवाज मे डीजे बजाने वाले हुए गिरफ्तार, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही
राणापुर , थांदला एवं पेटलावद तहसील मे कोलाहल के तहत तेज आवाज मे डीजे बजाने वाले लोगो के विरूद्ध कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई .
झाबुआ। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान आचार संहिता प्रभावशील होने के दौरान राणापुर , थांदला एवं पेटलावद तहसील मे कोलाहल के तहत तेज आवाज मे डीजे बजाने वाले लोगो के विरूद्ध कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। तहसील रानापुर के ग्राम वाल्दीमाल निवासी सुनिल पिता वसुनिया द्वारा बिना अनुमति के तेज आवाज मे डीजे बजाने से कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से एक टाटा 407 वाहन व उसमे रखे 2 बडे डीजे स्पीकर, 2 छोटे डीजे स्पीकर, 1 मिक्सर, 1 क्रॉस ओवर, 1 एम्पलीफायर 3 हजार वाट, वाहन के रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति जप्त कर आरोपी को ग्राम भूरीमाटी से गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार तहसील थांदला के ग्राम हत्यादेली निवासी अमित पिता केगूसिंह के कब्जे से एक पिकअप लोडिंग व उसमे रखे 7 बडे डीजे स्पीकर, 2 एम्पलीफायर, 2 मिक्सर, 1 क्रॉस ओवर, एक जनरेटर सहित वाहन के रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति जप्त कर आरोपी को उदयगढ रोड से गिरफ्तार किया गया। तहसील पेटलावद के ग्राम छापरपाडा निवासी कालू पिता शांतु डामर के कब्जे से 2 स्पीकर, 6 माईक, 1 डीजे मशीन, एक जनरेटर सहित वाहन को जप्त कर आरोपी को पुराना बस स्टेण्ड पेटलावद से गिरफ्तार किया गया।
आपकी राय