गिरनार (गुजरात) की पहाड़ियों से लापता दिगंबर जैन संत मुदित सागरजी की तलाश हेतु उच्च स्तरीय जांच की मांग
ज्ञापन में समाजजनों ने मांग करते हुए कहा कि मुनिश्री मुदित सागरजी महाराज की शीघ्र खोज हेतु उच्च स्तरीय जांच की जाएं एवं अवांछित तत्वों को गिरनारजी की पहाड़ियों से हटाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाए।
दिगंबर जैन समाज झाबुआ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर प्रबल सिपाहा को सौंपा ज्ञापन
झाबुआ। बीती 23 जनवरी को परम् पूज्य आचार्य श्री 108 सुनिल सागरजी महाराज के संघस्थ मुनि श्री मुदित सागरजी महाराज प्रातः गिरनारजी की वंदना करने हेतु गए थे, जो पुनः नहीं लौटे, उनकी तलाश हेतु उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर देश में जगह-जगह दिगंबर जैन समाज द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के क्रम में ही झाबुआ में भी समाजजनों द्वारा मिलकर 30 जनवरी, बुधवार को दोपहर करीब 12.30 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रबल सिपाहा को सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में समाजजनों ने बताया कि परम् पूज्य आचार्य श्री 108 सुनिल सागरजी महाराज के संघस्थ मुनि श्री मुदित सागरजी महाराज गत 23 जनवरी को प्रातः गिरनारजी (गुजरात) की वंदना करने हेतु गए हुए थे, जहां से मुनिश्री वापस नहीं लौटे। जिससे पूरे देश में साधु-संत एवं जैन समाज व्यथित एवं व्याकुल है। ज्ञापन में बताया कि जैन समाज अल्पसंख्यक समाज है एवं समाज के धर्म गुरू, जो अहिंसा तथा विष्व शांति का संदेश देते है, ऐसे मुनि श्रीजी का 7 दिन तक पता नहीं चल पाना, प्रशासन की अकर्मण्यता का प्रतीक है। 22वें तीर्थंकर भगवान श्री नेमिनाथजी की मोक्ष स्थली गिरनारजी सिद्ध क्षेत्र पर गुजरात सरकार एवं प्रशासन की मिलीभगत से अवांछित तत्वों ने कई वर्षों से कब्जा जमाएं रखा है, ये आए दिन वंदना करने हेतु आने वाले साधु-संतों तथा जैन तीर्थ यात्रियों पर हमले करते रहते है, इन अवांछित तत्वों पर कार्रवाई की जाएं।
उच्च स्तरीय जांच की मांग
ज्ञापन में समाजजनों ने मांग करते हुए कहा कि मुनिश्री मुदित सागरजी महाराज की शीघ्र खोज हेतु उच्च स्तरीय जांच की जाएं एवं अवांछित तत्वों को गिरनारजी की पहाड़ियों से हटाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाए। इस तरह के आदेश गुजरात सरकार एवं प्रशासन को देने की मांग समाजजनों ने महामहिम राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से की है।
यह थे उपस्थित
ज्ञापन सौंपते समय श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दिंगंबर जैन समाज झाबुअ के अध्यक्ष भानुलाल शाह, उपाध्यक्ष विरेन्द्रकुमार मोदी, सचिव रमेशचन्द डोषी, सह-सचिव विपिनकुमार जैन, कोषाध्यक्ष विजय शाह, व्यवस्थापक निलेश शाह, कार्यकारिणी सदस्यों में विमल दाणी, सुरेन्द्रकुमार मोदी, चन्द्रकांत पीठवा, शशिकांत कोठारी, प्रो. सुरेशचन्द्र जैन, मुकेश शाह, जयंतीलाल शाह, जयंतकुमार शाह, दिनेषकुमार शाह, अमित मिंडा, निर्मल डोषी, आशीष डोषी, महक मोदी, विरेन्द्र मोदी, शेखर जैन, अष्विन सोनटके, प्रदीप जैन निर्मल मोदी, मीडिया प्रभारी कु. भिमका डोषी, महिलाओं में महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा शाह, हंसा जैन, जयमाला कोठारी, बाला जैन, कोकिला डोषी, इंदिरा जैन, भावना जैन, मंजु जैन, प्रमोद जैन, पद्मा जैन, नूतन, सीमा, मीना, रूपमति जैन आदि उपस्थित थी।
आपकी राय