श्री सत्यसाई सेवा समिति के पदाधिकारियों का मनोनयन

सत्यसाई सेवा समिति द्वारा गा्मीण अंचलों में यथाशीघ्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा तथा पूरे वर्ष तक समिति द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियों का संचालन किया जावेगा.

वर्ष भर संचालित की जावेगी सेवा गतिविधियां 

 झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ का वर्ष 2019 के लिये नवीन पदाधिकारियों को चयन किया गया है । गुरूवार रात्री में समिति द्वारा आयोजित नियमित नाम संकीर्तन के बाद आयोजित समिति सदस्यों की बैठक में वर्ष 2019 के लिये नवीन पदाधिकारियों का सर्वानुमति से मनोनयन किया गया । समिति के सौभाग्यसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सत्यसाई सेवा संगठन के निर्देशानुसार वर्ष 2019 को समिति द्वारा ’’ चलो गांव की ओर ’ कार्यक्रम में गा्रम सेवा अभियान संचालित किया जावेगा तथा इस वर्ष युवा वर्ग को समिति की बागडोर सौपे जाने की कडी में समिति संयोजक के पद पर कमलेश सोनी , सेवादल प्रमुख के रूप में हिमांशु पंवार, आध्यात्मिक प्रमुख नगीनलाल पंवार तथा युथ विंग प्रमुख के रूप में विनोद यावले को मनोनित किया गया, वही महिला विंग में शैक्षणिक विंग प्रमुख श्रीमती ज्योति यावले, सेवादल विंग प्रमुख श्रीमती किरण सोनी, आध्यात्मिक विंग प्रमुख श्रीमती कृष्णा चौहान,तथा युथ विंग प्रमुख के रूप में श्रीमती ज्योति सोनी को मनोनित किया गया । 
        श्री चौहान ने बताया कि ग्राम सेवा प्रमुख के रूप में पुरूष वर्ग में गजानन यावले तथा महिला विंग में श्रीमती पवित्रा पंवार को दायित्व सौपा गया है। समिति की ओर समस्त नवीन पदाधिकारियो को बधाईया दी गई तथा वर्ष 2019 में श्री सत्यसाई सेवा संगठन मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सेवा गतिविधियों को संचालित करने में अपनी भूमिका के निर्वाह का अनुरोध किया गया है । समिति के नव नियुक्त कन्विनर कमलेश सोनी ने बताया कि श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा गा्मीण अंचलों में यथाशीघ्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा तथा पूरे वर्ष तक समिति द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियों का संचालन किया जावेगा ।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें