भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरूस्कार वितरण समारोह संपन्न
समारोह मे बडी संख्या मे शिक्षक, पालक, गायत्री परिजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
झाबुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का जिला स्तरीय पुरूरूकार वितरण समारोह स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ (बसंत कालोनी) पर रविवार को संपन्न हुआ।
समारोह मे विशेष अतिथी वरिष्ठ प्राध्यापक एवं साहित्यकार डाॅ गीता दुबे थी। मुख्य अतिथी गायत्री परिवार के जिला समन्वयक घनश्याम वैरागी थे। अध्यक्षता भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्याम त्रिवेदी ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ दुबे ने कहा कि भारतीय संस्कृति को बढावा देने के लिए संस्कृति ज्ञान परीक्षा एक बडा अभियान है। इस परीक्षा मे सहयोग देने वाले प्राचार्य-शिक्षकगण बधाई के पात्र है। आज के समय मे एकल परिवार पाष्चात्य संस्कृति की ओर जा रहा है, जब कि भारतीय संस्कृति वसुदेव कुटुंबकम की संस्कृति है ओर इस संस्कृति से सभी को जुडना चाहिए। समारोह मे उपस्थित बच्चों को आपने प्रेरणादायी उदबोधन से जीवन मे आत्मबल के साथ आगे बढने की बात कही।
मुख्य अतिथी श्री वैरागी ने परीक्षा के बारे मे अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थीयों को संत एकनाथ के प्रेरक प्रसंग के माध्यम से एकजुटता ओर सामाजिक समरसता की बात बताई। उन्होने कहा कि जीवन मे बडा मन ओर बडी सोच रखके काम करना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे श्री त्रिवेदी ने परीक्षा के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए शेक्षणिक संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यो एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया परीक्षा के प्रति विद्यार्थीयों की बढती रूची के कारण ही आज जिले मे हर वर्ष अधिक से अधिक संख्या बढती जा रही है। वर्ष 2018 की परीक्षा मे 24 हजार से अधिक बच्चों ने इस परीक्षा मे सहभागिता की थी।
मेधावी विद्यार्थीयों को किया पुरस्कृत
वर्ष 2018 मे कक्षा 5 से 12 एवं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित परीक्षा मे जिला एवं तहसील स्तर पर प्रावीण्य सूची व प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र नगद राशि ओर प्रतिक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही उन शेक्षणिक संस्थाओं को भी पुरस्कार दिया गया जिन्होने अपनी संस्था मे 500 से अधिक बच्चे परीक्षा मे सम्मीलित करवाए। तहसील संयोजक हेमंत शुक्ला, निलेश पालीवाल, अंतरसिंह रावत, एमएल बसोड, श्री चोहान, को सम्मानित किया गया।
स्वागत ओर सम्मान
इसके पूर्व अतिथीद्वय द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया व गुरूसत्ता के प्रतिक प्रखर प्रज्ञा- सहज-श्रद्वा ओर ज्ञान यज्ञ की मशाल का पुजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परीक्षा के प्रतिवेदन का वाचन सचिव एसएस पुरोहित ने किया। अतिथियों का स्वागत मंलत तिलक लगाकर गुणमाला डांगी ओर रचना त्रिवेदी ने किया। छगनलाल व्यास व सरदार सिह चैहान द्वारा अतिथियों का सम्मान शॅाल भेंट कर किया। दिनेश डांगी, अरूण अरोडा, स्नेहलता पुरोहित, सुनीता त्रिवेदी, सुजाता जायसवाल का समारोह मे विशेश सहयोग रहा। परीक्षा के बारे मे शिक्षकों ओर विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह मे बडी संख्या मे शिक्षक, पालक, गायत्री परिजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने किया आभार दीपक त्रिवेदी ने माना।
आपकी राय