रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

उक्त शिविर में कुल 132 जवानों के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया ।

132 होमगार्ड जवानों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

झाबुआ ।  जिला होमगार्ड लाईन झाबुआ में रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष अजय रामावत, के नेतृत्व में तथा रोटरी क्लब अपना मेघनगर के विशेष सहयोग से डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर, डॉ. लोकेश दवे, डॉ. अरविन्द दांतला, डॉ. हाडा, डॉ. सूर्यवंशी, डॉ. विनय बैरागी  आदि जिले की डाक्टर्स टीम ने होमगार्ड जवानों के स्वास्थ्य का सुक्ष्मता से परीक्षण करके आवश्यक परामर्श  आदि दिया । चिकित्सकों के सराहनीय सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का ऐतिहासिक समापन हुआ । उक्त शिविर में कुल 132 जवानों के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया ।  
Rotary Club organized a health camp- 132 Home Guard Seals Health Testing-रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन-132 होमगार्ड जवानों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण          इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुलाबसिंह, डिस्ट्रीक्ट कमाडेंट, भरत मिस्त्री,, आगामी सहायक मंडलाध्यक्ष महेश प्रजापति, अजय रामावत उपस्थित थे तथा शिविर में सराहनीय योगदान दिया  । शिविर मे पण्डित द्विजेन्द्र व्यास तथा सहायक के रूप  में प्लाटून कमाडेंट भरतसिंह  तथा व्यवस्था  के रूप में एएसआई आदीमर्दनसिंह तथा शांतिलाल ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया । श्री रामवत ने बताया कि रोटरी क्लब समय समय पर ऐसे कल्याणकारी एवं जन हितैषी कार्यो को मानव सेवा ही माधव सेवा के महामंत्र को साकार करने के लिये करता रहेगा तथा क्लब के सभी सदस्यों का इसमे अनुकरणीय योगदान मिलता रहता है।
Rotary Club organized a health camp- 132 Home Guard Seals Health Testing-रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन-132 होमगार्ड जवानों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें