स्कूलो मे 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को लगाया जाएगा टीका

मिजल्स-रूबेला अभियान अंतर्गत माह जनवरी 2019 से 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है।

खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल की बैठक संपन्न   

झाबुआ। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन आज 26 दिसंबर 2018 को प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे की अध्यक्षता मे दादाजी होटल झाबुआ मे किया गया। बैठक मे प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने सभी शासकीय सेवको को समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्ति सभी बच्चो का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देष दिये। बच्चो का टीकाकरण करते समय उन्हे भयमुक्त कर टीकाकरण करने की बात कही। 
    बैठक मे डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि मिजल्स-रूबेला अभियान अंतर्गत माह जनवरी 2019 से 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। इस हेतु आज समस्त चिकित्सा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कम्यूनिटी मोबिलाईजर, बीईई, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के षासकीय सेवको के लिये दादाजी होटल झाबुआ मे जिला मिजल्स रूबेला कार्यशाला एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। 
             बैठक मे सुक्ष्मकार्ययोजना निर्माण हेतु चिकित्सको, स्वास्थ्य अधिकारियों की विश्व स्वास्थ्य संगठन के मार्गदर्शन में डॉ ऐश्वर्य लक्ष्मी एसएमओ धार के द्वारा बताया गया कि सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कुलो मे अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वीं तक के बच्चों को दाहिनीं बाजु मे चमडी़ के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलो मे लगाया जायेगा। कार्यशाला में डॉ डी एस चौहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ एन के पठान, निजी मिषन स्कूल के प्रतिनिधि सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी, समस्त विकासखन्ड प्रबंधक, कम्यूनिटी मोबिलाईजर, बीईई बीआरसी सर्वशिक्षा अभियान उपस्थित थे।

स्कूलो मे 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को लगाया जाएगा टीक-Vaccination-of-children-from-9-months-to-15-years-in-school

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें