एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्कॉट द्वारा जप्त की अवैध शराब

जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मदिरा का उपयोग चुनाव को प्रभावित करने से रोकने के लिये जिले मे शराब के अवैध विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन की रोकथाम के लिये यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
झाबुआ। विधानसभा निर्वाचन की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्कॉट जिले मे निरंतर सक्रिय होकर कार्य कर रहे है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्कॉट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जा रही हैं। एसएसटी टीम द्वारा दिनांक 24 नवंबर की रात्रि को गश्त के दौरान पेटलावद-बरवेट मार्ग पर एक बाइक सवार से बोरे मे लिपटी हुई 150 पाव प्लेन मदिरा, 27 बीयर जप्त की गई। 
         कलेक्टर आशीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाशी अभियान के तारतम्य मे अवैध शराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 06 अक्टूबर से 23 नवंबर तक 486 प्रकरण कायम कर 7614 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1418788 रूपये है।  जिला आबकारी अधिकारी  अभिषेक तिवारी ने बताया कि मदिरा का उपयोग चुनाव को प्रभावित करने से रोकने के लिये जिले मे शराब के अवैध विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन की रोकथाम के लिये यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्कॉट द्वारा जप्त की अवैध मदिरा

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्कॉट द्वारा जप्त की अवैध मदिरा

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्कॉट द्वारा जप्त की अवैध मदिरा


व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें