किराना दुकाना से अवैध शराब जप्त

आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद प्रदेश में 6 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 1 लाख 69 हजार 374 लोगों पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है।
रानापुर, झाबुआ। कलेक्टर आशीष सक्सेना के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाशी अभियान के तारतम्य मे अवैध शराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे आज आबकारी विभाग झाबुआ और एफएसटी टीम झाबुआ की संयुक्त टीम ने रानापुर मे किराने की दुकान पर छापा मारकर अवैध शराब जप्त कर दो प्रकरण दर्ज किये।
       आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद प्रदेश में 6 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 1 लाख 69 हजार 374 लोगों पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है। इसी दौरान 49 हजार 896 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। साथ ही 4 हजार 754 अवैध हथियार जप्त किये गये हैं और 2 लाख 61 हजार 641 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं।
       सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 19 लाख 14 हजार 891 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 18 लाख 59 हजार 515 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 14 लाख 17 हजार 134 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 लाख 81 हजार 889 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 4 लाख 97 हजार 757 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 लाख 77 हजार 626 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। इसी अवधि में वाहनों के दुरूपयोग पर 13 हजार 626 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।
[right-post]




रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News


विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें