विकाखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप का होगा आयोजन
विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी अपना पंजीयन संबंधित विकासखण्ड के आयोजन प्रभारी अथवा संयोजक से प्राप्त कर सकते हैं.
झाबुआ। युवा अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभावान बालक बालिका खिलाडियों की पहचान एवं प्रोत्साहन देने के लिये परम्परागत देशी कबड्डी, कराते, कुष्ती, व्हालीबाल, फुटबाल एवं एथेलेटिक्स को बढावा देने के उद्देश्य से विकासखण्ड, जिला, संभाग व राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया जा रहा हैं । विकासखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 अगस्त को मेघनगर मे, विकासखण्ड रामा में दिनांक 1 सितम्बर को, विकासखण्ड रानापुर में दिनांक 4 सितम्बर को, विकासखण्ड पेटलावद में दिनांक 6 सितम्बर को, विकासखण्ड थान्दला में दिनांक 7 सितम्बर को, विकासखण्ड झाबुआ में दिनांक 10 सितम्बर को किया जायेगा।

‘पर्यटन पर्व’ के मौके पर दिये जायेंगे टूरिज्म अवार्ड, अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 सितम्बर की गई
झाबुआ। प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्त से 27 सितम्बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्थानीय परम्परा, संस्कृति के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘मध्यप्रदेश पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार’ दिये जा रहे हैं।
इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं/व्यक्तियों से ‘मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्बर तक बढ़ायी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन 5 सितम्बर शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। यह अवार्ड पर्यटन पर्व 27 अगस्त से 27 सितम्बर के दौरान दिये जायेंगे।
आपकी राय