लूट- डकैती के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार व एसडीओपी झाबुआ ऐश्वर्य शास्त्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी त्रिपाठी व पुलिस टीम तथा क्राईम ब्रांच द्वारा दो चोरी को ट्रेस किया गया ।
झाबुआ। शहर में विगत दिनों हुई दो लूट के आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया , एवं लूट का माल जप्त किया गया।  पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार व एसडीओपी  झाबुआ  ऐश्वर्य शास्त्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी त्रिपाठी व पुलिस टीम तथा क्राईम ब्रांच द्वारा दो चोरी को ट्रेस किया गया । 
  • दिनांक 05.08.2018 को फरियादी सुमित पिता जगदीश चौरसिया उम्र 36 वर्ष निवासी बसंत कॉलोनी की दुकान वैष्णव मोबाईल एवं इलेक्ट्रीकल बस स्टेण्ड झाबुआ पर रात को कुछ अज्ञात बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 7 मोबाईल 02 टार्च तथा 01 स्पीकर चुराकर ले गये थे, जिस पर थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रं 570/18ए धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  दौरान विवेचना में मुखबिर सूचना पर अज्ञात आरोपी गंगा पिता रामला मावी उम्र 19 वर्ष निवासी पानकी को राजगढ़ नाका झाबुआ से गिरफ्तार कर 07 मोबाईल 02 टार्च व 01 स्पीकर जप्त किया गया।  
  • दिनांक 16.08.2018 को फरियादी अनिल कुशवाह निवासी पारा द्वारा अपने गोदरेज का लॉकर सुधारने के लिये दो सीकलीगर लड़को को गोदरेज का लॉकर सुधारने के लिये अपने घर ले गया करीब 01 घण्टे तक लॉकर सुधारने के बाद मेहनत के रूपये लेकर चले गये। करीब 04 घंटे बाद फरियादी व उसकी पत्नी ने गोदरेज के ड्राज को देखा जिसमें रूमाल में बंधा सेने का हार, चैन, अंगुठी व ड्रायविंग लायसेंस नहीं दिखे जिस पर फरियादी के द्वारा चौकी पारा में रिर्पोट करने पर थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रं 595/18 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना में मुखबिर सूचना पर राजगढ़ से आरोपी सतपाल पिता हकमसिंह निवासी संजय कॉलोनी राजगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सोने का हार ड्रायविंग लायसेंस व रूमाल तथा उसके साथी नाबालिग से सोने की चेन व अंगुठी जप्त की गई।

लूट की दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे