विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने किया शहीद की धर्मपत्नि एवं पिता का सम्मान
विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने स्वर्गीय बाबूलाल शुक्ला एवं स्वर्गीय भगवानसिंह मेंडकिया के कर्तव्य निवर्हन करने तथा देश व प्रदेश की सेवा करते हुए दिए गए बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा शहीदो के परिवारों के साथ है।
जिले में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया
झाबुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 14 अगस्त 2018 को सेना अर्द्धसैनिक बल अथवा पुलिस में कार्यरत रहे मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के निवासी जिन्होने युद्ध, सैनिक कार्यवाही अंतरिक सुरक्षा नक्सलवाद या आंतकवादी गतिविधियों के दौरान कर्तव्य पर रहते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया, उनकी शहादत का सम्मानपूर्वक स्मरण करते हुए, शौर्य दिवस के अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने आज स्वर्गीय बाबूलाल शुक्ला एवं स्वर्गीय भगवानसिंह मेंडकिया को पुष्पांजली अर्पित की और परिवारजनों से भेंट व चर्चा कर, कुशलक्षेम पूछी।
इस अवसर पर पैलेस गार्डन, झाबुआ पर शहीद सम्मान दिवस समारोह में विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने शहीद स्वर्गीय बाबूलाल शुक्ला एवं स्वर्गीय भगवानसिंह मेंडकिया के चित्र पर माल्यार्पण कर, उन्हे श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक जैन ने शहीद स्वर्गीय बाबूलाल शुक्ला की धर्मपत्नि श्रीमती सरला शुक्ला का एवं शहीद स्वर्गीय भगवानसिंह मेंडकिया के पिता रामचंद्र मेंडकिया का शाल श्रीफल भेंट कर एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया तथा उन्हे शहीद सम्मान पत्र भी भेंट किया। विधायक बिलवाल, कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं एसपी जैन ने अमर शहीदो के बलिदान की वीरगाथा उपस्थित छात्र-छात्राओ को सुनाई। विद्यार्थियो ने देश भक्ति गीत सुनाकर देश के लिये शहीदो के बलिदान को याद किया।
विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने स्वर्गीय बाबूलाल शुक्ला एवं स्वर्गीय भगवानसिंह मेंडकिया के कर्तव्य निवर्हन करने तथा देश व प्रदेश की सेवा करते हुए दिए गए बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा शहीदो के परिवारों के साथ है। शहीदो के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। समारोह मे शासकीय सेवक, शिक्षक एवं बडी संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
आपकी राय