जिले के शहीद सेनिको के परिजनों एवं वर्त्तमान सेनिको का समारोह में हुआ सम्मान

आयोजित सम्मान समारोह में कर्नल ले. बर्मन द्वारा कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले जाबांज सैनिकों सहित, कारगिल शहीद सैनिकों की पत्नियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को सम्मानित कर उनसे रूबरू हुए।
झाबुआ। स्थानीय राजवाड़ा चौक स्थित पैलेस गार्डन में आयोजित समारोह में जाबांज शहीद जवानो के परिजनों को सम्मानित किया गया, साथ ही वर्त्तमान में सेना में कार्यरत सेनिको का भी सम्मान किया गया । सेनिको का सम्मान करने हेतु सम्मान समारोह समेत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन भीमा नायक वनांचल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया.  कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में कल्ला जी भूरिया, कर्नल लेफ्टिनेंट मनोज बर्मन एवं मोहन नारायण आदि थे। उल्लेखनीय है की जिले में कुल 135 शहीद, भूतपूर्व एवं वर्त्तमान सैनिक है।  
     इस अवसर पर मध्य कमान के कर्नल लेफ्टिनेंट मनोज बर्मन (६५) द्वारा सेवारत सैन्यकर्मियो का सम्मान कर जिले के शहीद सैनिकाे के परिवारजनों का सम्मान किया गया । कर्नल लेफ्टिनेंट बर्मन 1971 के बांग्ला युद्ध में शामिल थे तथा पिछले 25 वर्षो से सेना में सेवाएं दे रहे है। आयोजित सम्मान समारोह में कर्नल बर्मन द्वारा जिले के सैनिकों सहित, शहीद सैनिकों की पत्नियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को सम्मानित कर उनसे रूबरू हुए। 
       सभा को सम्बोधित करते हुए कर्नल बर्मन ने कहा की भारतीय सेना के जवानो ने अपनी प्राणों की बाजी लगाकर देश के प्रति अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हमे भी इन वीर शहीदो से सीख लेने होगी , हमें भी अपने कर्तव्यो के प्रति निष्ठावान होना पडे़गा। यही हमारी वीर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। सैनिको ने कारगिल युद्व में अदम्य साहस का परिचय देकर देश की सुरक्षा की। इसके साथ ही आज भी भारतीय सेना सीमाओं में अपनी सेवा देकर देश की रक्षा कर रही है।
इन सैनिको का किया गया सम्मान 
  1. नाथूसिंह कामलिया
  2. रतनसिंह डावर 
शहीदो के परिजनों का किया सम्मान 
  1. शहीद भगवानदास 
  2. शहीद पारसिंह मुनिया 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News

 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें