शासकीय महाविद्यालय में केंटिन भवन एवं पार्किग स्थल का विधायक ने किया भूमि पूजन

जनभागीदारी समिति कॉलेज में विकास के कार्य निरंतर कर रहीं है। इससे पूर्व भी कॉलेज में विकास के कई कार्य हो चुके है। जिसमें प्रमुख रूप से 1.40 लाख रू. का फर्नीचर खरीदी, बडी कक्षाओं में साउंड सिस्टम की व्यवस्था जनभागीदारी समिति के माध्यम से उपलब्ध करवाएं गए है।

पीजी कॉलेज में जनभागीदारी समिति द्वारा किए जा रहे है विकास के कई कार्य

झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के परिसर में मंगलवार को दोपहर 11.30 बजे क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यशवंत भंडारी के मुख्य आतिथ्य में केटिंग भवन एवं पार्किंग स्थल निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिवत् पूजन कर एवं गेती चलाकर किया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भंडारी ने कहा कि समिति द्वारा सभी सदस्यों के सहयोग से महाविद्यालय में विकास के अनेक कार्य अब तक किए जा चुके है एवं आगामी समय में भी विकास कार्य जारी रहेंगे। 
   आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एचएल अनिजवाल, जनभागीदारी समिति के सदस्यों में उमंग सक्सेना, कल्याणसिंह डामोर, राजेन्द्रसिंह नायक, अंकुर पाठक, योगेन्द्र नाहर, गौरव सक्सेना एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संगठन मंत्री निलेश सोलंकी तथा जिला संयोजक मानसिंह बारिया विशेष रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने बताया कि पिछले कई वर्षो से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की मांग को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें अच्छा स्वादिष्ट स्वाल्पाहार प्राप्त हो, इस हेतु संस्था परिसर में केंटिन भवन के लिए जनभागीदारी समिति द्वारा 16.90 लाख रू., वाहन पार्किंग के लिए 11.03 लाख रू..एवं फ्लेवर ब्लॉक के लिए 10.87 लाख रू. के निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत कर उक्त राशि लोक निर्माण विभाग झाबुआ के खाते में जनभागीदारी समिति की ओर से जमा करा दी गई है। जिसके निर्माण कार्य का आज शुभारंभ एवं भूमि पूजन किया जा रहा है। 
निरंतर विकास कार्यों के लिए समिति अग्रसर
श्री भंडारी ने आगे कहा कि जनभागीदारी समिति कॉलेज में विकास के कार्य निरंतर कर रहीं है। इससे पूर्व भी कॉलेज में विकास के कई कार्य हो चुके है। जिसमें प्रमुख रूप से 1.40 लाख रू. का फर्नीचर खरीदी, बडी कक्षाओं में साउंड सिस्टम की व्यवस्था, महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को बैठने के लिए गार्डन-चेयर की व्यवस्था के साथ गत वर्ष आयोजित स्नेह सम्मेलन में छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र जनभागीदारी समिति के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए। 
पूजन कर किया शुभारंभ
पश्चात् निर्माण कार्या का पूजन कर विधिवत् शुभारंभ किया गया। पूजन विधि ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास द्वारा संपन्न करवाई गई। उनके द्वारा मंत्रोच्चार कर अतिथियों का तिलक लगाकर गेती-फावड़े की पूजन के साथ भूमि की पूजन की। पश्चात् विधायक श्री बिलवाल एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भंडारी के साथ समस्त अन्य अतिथियों ने गेती चलाकर कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष भी लगाए गए। 
ये थे उपस्थित 
कार्यक्रम का संचालन जनभागीदारी समिति के प्रभारी डॉ. गोपाल भूरिया ने किया एवं अंत में आभार संस्था प्राचार्य डॉ. अनिजवाल ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गीता दुबे, डॉ. एससी जैन, जेसी सिंन्हा, अंजना मुवेल, रविन्द्र सिंह, प्रो. के.सी. कोठारी, एसके शाह, जेएस भूरिया, आरएस अजनार, उषा पोरवाल, मंजुला गिरवाल, वीएस मेडा, एसके उजले, क्रीडा अधिकारी कोमलसिंह बारिया, अभाविप के जिला सह-सयोजक यश पंवार, छात्र संघ सचिव कु. सिमरन पालिवाल सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। 



व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now


विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें