फुलो के झुलों मे झुले भगवान गोवर्धन नाथ, अलौकिक दर्शनों का सैकडो श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया
श्रावण सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया,आकर्षक झांकी के दर्शनों के लिये सांयंकाल बडी संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया .
झाबुआ । श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर स्थानीय श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली मे भगवान श्री गोवर्धननाथ के बाल स्वरूप को रंग बिरंगे, अनुपम छटा को दर्शाने वाले पुष्पो से बने झुले में झुलते हुए भगवान को देख कर वहां दर्शनों के लिये उपस्थित महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं के सिर नमन के लिये झुक गये और पण्डित दिलीप आचार्य के कुशल नेतृत्व में भगवान जब झुले में झुलाये जारहे थे तो भगवान के जयघोष के साथ पूरा वातावरण वृंदावन मय हो गया ।
स्थानीय गोवर्धननाथ जी की हवेली में सोमवार को भगवान का झुला इन्दौर के पांच पुष्पकलाकारों द्वारा तैयार किया गया था । जैसे ही भगवान के पट खुले पण्डित रमेश त्रिवेदी, गोकुलेश आचार्य एव ंकिशोर भट्ट के समवेत स्वरों में छबिलो गोपाल अभंग की संगीतमय प्रस्तुति से पूरा वातावरण जहां भक्ति से सराबोर हो गया वही उपस्थित श्रद्धालुजन भगवान के दर्शन के लिये अपलक निहारते दिखाई दिये । पण्डित अजय रामावत के द्वारा श्रावण सोमवार को भगवान के पुष्प् से बने झुले का आयोजन करवाया गया था । भगवान के इस आकर्षक स्वरूप के दर्शन के लिये सैकडो की संख्या में महिलाओं एवं पुरूषों ने भगवान गोवर्धननाथजी के झुला दर्शन का लाभ उठाया ।
श्रावण सोमवार को मनकामेष्वर एवं उमापति महादेव की सजाई गई अनुपम झांकी
श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर स्थानीय छोटा तालाब स्थित भगवान मनकामेश्वर महादेव मंदिर में दिन भर जहां श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ एवं अभिषेक कर अपनी श्रद्धा उंडेली वही सायंकाल को पूजारी देवेन्द्रपुरी द्वारा तेयार की गई भगवान मन कामेश्वर की सुंदर झांकी के दर्शनों के लिये नगरवासी उमड पडे । इस अवसर पर केमिस्ट अजय नाथुलाल शर्मा की ओर से प्रत्येक श्रद्धालु को साबुदाना खिंचडी का वितरण किया गया तथा महा मंगल आरती भी अजय शर्मा के द्वारा की गई जिसमें सैकेडो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।वही बांके बिहारी मंदिर में भी भगवान का आकर्षक श्रृगार किया गया ।
विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर में भी श्रावण सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया तथा पण्डित प्रदीप भट्ट द्वारा भोलनाथ की आकर्षक झांकी के दर्शनों के लिये सांयंकाल बडी संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया । इस अवसर पर मनोज भाटी, पण्डित द्विजेंद्र व्यास सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे । महा मंगल आरती के बाद यहां भी साबुदाना खिंचडी प्रसादी के रूप में वितरित की गई ।
मनकामेश्वर महादेव मंदिर |
उमापति महादेव मंदिर |
तारकेश्वर महादेव मंदिर |
महादेव मंदिर मेघनगर |
बड़केश्वर महादेव झाबुआ |
आपकी राय