श्री राम शरणम् भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न

सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक तक श्री राम नामजी के जाप संपन्न हुए। जिसमें उमरकोट, पारा, रानापुर, रायपुरिया, बोलासा, दत्तीगांव, राजगढ़ एवं कालीदेवी के साधक शामिल हुए, दो दिनों में शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य.
झाबुआ। जिले के रामा विकासखंड के ग्राम उमरकोट में श्री राम शरणम् भवन के निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम शरणम् झाबुआ से जुड़े परम् भक्त आनंद विजयसिंह शक्तावत एवं रष्मि शक्तावत उपस्थित थी। पं. हिमांशु शुक्ल द्वारा मुख्य पुरोहित के रूप में उपस्थित रहकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना, आरती संपन्न करवाई गई। पश्चात् महाप्रसादी का वितरण हुआ।  
          विगत वर्ष ग्राम उमरकोट में बस स्टेंड के समीप 60 बाय 80 कुल 4800 वर्गफिट का भूखंड श्री राम शरणम् समिति को दान के रूप में उपलब्ध करवाया गया था। मुख्य अतिथि के साथ साधक विजेन्द्रसिंह राठौर, शंभुलाल राठौर, गजराजसिंह डामोर, राजू पंचाल, भूरालाल राठौर, घनष्याम प्रजापत, शंकरलाल चैधरी, पूर्व सरपंच मोहन डामोर सहित अन्य पंचों ने गेती चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 
श्री राम नामजी के जाप हुए
भूखंड पर सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक तक श्री राम नामजी के जाप संपन्न हुए। जिसमें उमरकोट, पारा, रानापुर, रायपुरिया, बोलासा, दत्तीगांव, राजगढ़ एवं कालीदेवी के साधक शामिल हुए। पश्चात् 9 से 10 बजे तक अमृतवाणी पाठ एवं संकीर्तन कल्याणपुरा के साधकों के नेतृत्व में संपन्न हुआ। 10.15 से 12 बजे तक भूमिपूजन कार्यक्रम में झाबुआ, दाहौद, कुषलगढ़ के अतिरिक्त आसपास के ग्राम झीरी, दूधी, गोपालपुरा, खुुलचरपाड़ा, भाडनकुआं, जामकुंडी, मऊड़ी, वान्यामुंडली, आमलीपाड़ा, रूपाखेड़ा, बालेड़ी, सेमलघाटा, खजरूगो, देवली, भीमकुंड के साधक परिवार उपस्थित थे।   
दो दिनों में शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
संस्था अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि एक-दो दिन में ले आउट अनुसार निर्माण कार्य ठेकेदार साधक हेमेन्द्र पटेल एवं इंजिनियर साधक निर्मलकुमार शर्मा की देखरेख में आरंभ कर दिया जाएगा। दत्तीगांव के बबलूभाई, राजगढ़ के गौरव पंवार, कालीदेवी से संतोष राठौर, कल्याणपुरा से अनिलसिंह राठौर कारसेवा से निर्माण कार्य का दायित्व संभालेंगे।
चारो ओर होगा रामनाम का तेजी से विस्तार
स्मरण रहे कि इस क्षेत्र में पेटलावद और बोलासा में श्री राम शरणम् के भव्य भवन में सत्संग संचालित हो रहे है। विगत 8 मार्च शीतला सप्तमी को रायपुरिया में भी भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य प्रगति पर है। अब उमरकोट में भी निर्माण की आधार शिला रखी गई है। संस्था सचिव पंकज कोठारी ने कहा कि तारखेड़ी ग्राम में रामभक्त हनुमानजी विराजमान है। अब उनके चारों ओर रामनामजी का विस्तार तेजी से होगा।

Shri-Ram-Saranm-building-work-started-umarkot-jhabua-राम नाम के जाप के साथ शुरू हुआ श्री राम शरणम् भवन निर्माण कार्य

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें