केन्द्रीय विद्यालय की पूर्णिमा ने सीबीएई परीक्षा में मारी बाजी

इस उपलब्धि का श्रेय पूर्णिमा ने अपनी माता ज्योति यावले, एवं अपने गुरूजनों को देते हुए कहा कि उनकी सफलता के लिये उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा हेै ..
झाबुआ । केन्द्रीय विद्यालय झाबुआ की प्रतिभावान छात्रा कुमारी पूर्णिमा पिता विनोद यावले ने सीबीएसई कक्षा 12 वी में विज्ञान विषय ( पीसीएम) में 88.6 प्रतिशत अंक अर्जित करके अपनी संस्था का नाम रोशन किया है  । शुक्रवार को घोषित कक्षा 12 के परीक्षाफल में कुमारी पूर्णिमा ने कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया ।  
        नगरपालिका के सहायक ग्रेड 2 विनोद यावले की पुत्री पूर्णिमा ने पूरे वर्ष मन लगा कर पढाई करके परीक्षा में सफलता हासील की है । उन्होने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता ज्योति यावले, एवं अपने गुरूजनों को देते हुए कहा कि उनकी सफलता के लिये उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा हेै । अब आगे वे आईआईटी मे प्रवेश प्राप्त करके इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहती है । कुमारी पूर्णिमा के परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर स्कूल परिवार, शिक्षकों, सह पाठियों के साथ ही परिवारजनों ने भी उसे बधाईया दी है ।

केन्द्रीय विद्यालय की पूर्णिमा ने सीबीएई परीक्षा में मारी बाजी-Purnima-Kendriya-Vidyalaya-has-won-the-CBSE-exam
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें