देवझिरी जैन तीर्थस्थल मे दो दिनों तक बहेगी धर्म एवं आध्यात्म की गंगा
प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ प्रभू के तीर्थ क्षेत्र देवझिरी में परम पूज्य आचार्य श्री सुयश सूरिश्वरजी मसा की पान निश्रा में लब्धी पूर्णिमा के दिन दो दिवसीय महामंगलकारी कार्यक्रम आयोजित होगें.
आचार्य श्री सुयष सूरिष्वरजी की निश्रा में होगा भव्य आयोजन
झाबुआ । श्री आदिनाथ माणीभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट देवझिरी के तत्वधान में पवित्र तीर्थ देवझिरी में 29 व 30 अप्रेल लब्धी पूर्णिमा वैशाख पूर्णि के पावन अवसर पर पूज्य आचार्य श्री सुयश सूरिश्वरजी मसा की पावन निश्रा में दो दिवसीय माणीभद्र वीर हवन पूजन का धार्मिक आयोजन किया गया है । श्वेताम्बर जैन श्री संघ के संरक्षक सोहनलाल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ प्रभू के तीर्थ क्षेत्र देवझिरी में परम पूज्य आचार्य श्री सुयश सूरिश्वरजी मसा की पान निश्रा में श्री माणरभद्र वीर अष्ठम आहुति हवन पूजन महोत्सव का लब्धी पूर्णिमा के दिन 29 व 30 अप्रेल को दो दिवसीय महामंगलकारी कार्यक्रम आयोजित होगें 29 अप्रेल को प्रातः 5-30 बजे से भक्ताबर स्त्रोत का मंगलपाठ, 7-30 बजे से नवकारसी, 8-30 बजे से पूज्य आचार्य श्री सुयशसूरिश्वरजी का मंगल प्रवेश व मांगलिक, 11-30 बजे से श्री आदिनाथ पंच कल्याणणक पूजन एवं सायंकाल 5 बजे स्वामी भक्ति का आयोजन होगा ।
30 अप्रेल सोमवार को प्रातः 5-30 बजे भक्तांबर स्त्रोत का मंगलपाठ, प्रातः 7 बजे अभिशेक एवं पूजन, एवं इसके बाद नवकारसी,प्रातः 8 बजे स्नात्र पूजन, के बाद पूज्य सुयशसूरीश्वरजी मसा के प्रवचन, प्रातः 10 बजे श्री नवपद पूजन, प्रातः 11 बजेसे स्वामी वात्सल्यका आयोजन होगा विधिकारक हर्षदभाई जैन इन्दौर द्वारा श्री माणीभद्र वीर हवन पूजन संपन्न कराया जावेगा दापेहर 12-39 बजे कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना व हवन मे आहूतियों के साथ हवन की पूर्णाहूति एवं आरती संपन्न होगी एवं सायंकान को स्वामीवात्सल्य होगा ।
श्री आदिनाथ माणीभद्र पारमाािर्थक ट्रस्ट के निर्मल मेहता, यशवंत भंडारी, अशोक राठौर, बाबुलाल शाह,मनोहर भंडारी, धर्मचन्द्र मेहता, भरत बाबेल, ओच्छबलाल जैन, सुभाष कोठारी, मनोहर मोदी संजय महेता, संजय कांठी, प्रतिक मेहता, वीरेन्द्र कोठारी, अनील रूनवाल रिंकू रूनवाल आदि ने तीर्थस्थल देवझिरी मे आयोजित दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में सभी से सहभागी होने की अपील की है ।
आपकी राय