तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर 6 अप्रेल से
झाबुआ। आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकरजी द्वारा स्थापित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग झाबुआ द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन 6 अप्रेल से स्थानीय शगुन गार्डन पर किया जा रहा है, जो 8 अप्रेल तक चलेगा। शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 6 से 9 बजे तक रहेगा।
यह जानकारी देते हुए संस्था के जयसिंह दोहरे ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण प्रशिक्षक केएस चुंडावत द्वारा दिया जाएगा। इसमें सरल व्यायाम, योगासन, प्राणायाम, निर्देषित ध्यान, सुदर्शन क्रियाएं आदि करवाया जाएगा। शिविर में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुका है।

आपकी राय