पावर लिफ्टिंग में झाबुआ के खिलाडियों ने जीते 6 मैडल, अन्नू रावल को मिला गोल्ड मैडल
“झाबुआ।श्रीराम स्पोर्टस खजराना (इंदौर) के तत्वाधान में संभाग स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता दिनांक 10 मार्च शनिवार को इंदौर में आयोजित कि गई. जिसके उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथी राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी एवं म.प्र. पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव दिनेश पालीवाल रहे । "
मुख्य अतिथीयों द्वारा परम्परागत तरीके से हनुमानजी की आराधना उपरांत प्रतियोगिता प्रारंभ करवाई गई । इंदौर संभाग से 100 से अधिक पुरूष व महिला खिलाडियों द्वारा प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्गोे में हिस्सा लिया जिसमें झाबुुआ जिले के खिलाडियो ने शानदार व दमदार प्रदर्शन करते हुये मैडल जीते जिसमें अनोखीलाल रावल (अन्नू), द्वारा गोल्ड मैडल, गुलाबसिंग द्वारा सिल्वर, करमसिंग द्वारा सिल्वर, अजय मोर्य द्वारा सिल्वर, विनीत गरवाल द्वारा सिल्वर, हेमराज परिहार द्वारा ब्राॅज मैडल प्राप्त किये ।
संभाग स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन महेन्द्रजी हार्डिया द्वारा पुरूस्कार वितरण कर किया गया । प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों का सम्मान बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ द्वारा परम्परागत तरीके से दिनांक 17.03.2018 शनिवार को हनुमानजी की आरती उपरांत किया जावेगा । जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में दिया जाता रहा है, जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । वाजपेयी द्वारा बताया गया है कि 20 मई 2018 से प्रारंभ होने वाले राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक जम्बो टिम झाबुआ जिले से हिस्सा लेगी । जिले के पावर लिफ्टिंग के इच्छुक खिलाडी जय व्यायामशाला में संपर्क कर प्रदर्शनके आधार पर प्रतिभागी बन सकते है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदरसिंह चंदेल एवं राजेश बारिया द्वारा दी गई ।
आपकी राय