भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित
पुरस्कार वितरण 25 फरवरी को
झाबुआ । गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2017 के परिणाम घोषित हो गए है। प्रावीण्य सूची मे आए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 25 फरवरी को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ बसंत कालोनी पर आयोजित समारोह मे पुरस्कृत किया जाएगा।
परीक्षा के जिला संयोजक श्याम त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले वर्ष 11 नवम्बर को जिला स्तर पर परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमे 25 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। हिन्दी ओर अंग्रेजी माध्यम मे कक्षा 5वी से 12वी तक की कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जो जिले के शासकीय ओर निजी विद्यालयों मे संपन्न हुई थी।
पुरस्कृत होंगे विद्यार्थी
परीक्षा के सचिव एस एस पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया की स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ बसंत कालोनी पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे जिला एवं तहसील स्तर पर प्रावीण्य सूचि मे आए विद्यार्थीयों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र, नगद राशी एवं प्रतिक चिन्ह भेंट किए जाएंगे। विद्यार्थीयों को मार्ग व्यय भी दिया जाएगा ओर भोजन व्यवस्था भी रखी गई है।
जिला स्तरीय प्रावीण्य सूचि मे आए विद्यार्थीयों के नाम
कक्षा 5वी में
- प्रथम कु. इशिका योगेन्द्र सोलंकी न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ ,
- द्वितीय अजय कलसिंह मुनिया शा.मा.वि झकनावदा पेटलावद ,
- तृतीय रसिक दिनेश मोदी श्री वल्लभ बाल विद्या निकेतन झाबुआ
कक्षा 6 टी में
- प्रथम मडिया पप्पु भूरिया मा0वि0 माधोपुरा (झाबुआ)
- द्वितीय कु. पूजा सिकोद खड़िया जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला
- तृतीयं कु. साक्षी जगदीश पाटीदार श्रेयस हाईस्ककूल रायपुरिया ।,
कक्षा- 7 वी में
- प्रथम रूपेश शंकर मैड़ा बालक आश्रम नाहरपुरा ,
- द्वितीय कु. पुष्पा अमरंिसह सिंगाड़ आदर्श महाराणा प्रताप काॅन्वेंट नौगावा मेघनगर,
- तृतीय कु. दिव्या चुन्नीलाल अमलियार सेंट फ्लोरा स्कूल थांदला
कक्षा-8 वी में
- प्रथम संजय रामलाल परमार उत्कृष्ट उ.मा.वि. रामा ,
- द्वितीय कुमारी रीतिका दीपसिंह पाल श्री वल्लभ बाल विद्या निकेतन झाबुआ
- तृतीय भमरंिसह पारसिंह गणावा आदर्श हाईस्कूल अगराल मेघनगर
कक्षा-9 वी में
- प्रथम कु. संजना संजय पाटीदार न्यू हाईट्स पब्लिक स्कूल खवासा ,
- द्वितीय हकरू दलसिंहह कटारा माडल उ.मा.वि. कल्याणपुरा
- तृतीय महेश बहादुर मकवाना आदर्श हाईस्कूल अगराल मेघनगर ,
कक्षा 10 वी में
- प्रथम विनोद जयन्तिलाल पाटीदार प्रोग्रेसिव एकेडमी पेटलावद
- द्वितीय कु. अंजली तेरसिंह मचार कन्या उ.मा.वि.मेघनगर
- तृतीय कु. संजीवनी दल्ला गणावा उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ
कक्षा -11 में
- प्रथम कु. राधा हरिराम पाटीदार सफलता उ.मा.वि. पेटलावद
- द्वितीय परेश मांगीलाल बामनिया उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ
- तृतीय अभिजित जसवंत परमार उ.मा.वि. करवड़ रहे
कक्षा-12 वी में
- प्रथम कु. सोनलता केशव बुन्देला शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल झाबुआ
- द्वितीय जगन मांगु भयड़िया बालक उ.मा.वि. पारा
- तृतीय करणसिंह रमेश डाॅंगी कैथोलिक मिशन स्कूल थांदला ने स्थान प्राप्त किया।
आपकी राय