सिर्वी समाज के धर्मगुरु को मोहनखेड़ा महातीर्थ आने का दिया न्योता

राजगढ़ । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, मांगीलाल रामाणी, भेरुलाल गादिया, नरेन्द्र भण्डारी पार्षद, दिलीप भण्डारी व सुनिल अम्बोर ने बैंगलोर में श्री आई माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सिर्वी समाज के धर्मगुरु श्री माधवसिंह जी दिवान एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सदानंदजी गोड़ा से मुलाकात की और श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पधारने का निमंत्रण दिया । आप दोनों अतिथियों ने शीघ्र ही श्री मोहनखेड़ा तीर्थ आकर दादा गुरुदेव के दर्शन वंदन की इच्छा प्रकट की ।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें