संगीतमय भजनों से गूंजा गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर पं. अनिरूद्ध मुरारी की भजन संध्या ने बांधा समां

झाबुआ। शहर के डीआरपी लाईन स्थित श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गोपाल सोनी मित्र मंडल एवं विशाल कटकानी मित्र मंडल द्वारा संयुक्त रूप से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर में ख्याति प्राप्त भजन गायक पं. अनिरूद्ध मुरारी एवं उनकी टीम ने भगवान शिवजी एवं अन्य भगवानों के प्रस्तुत समधुर एवं संगीतमय भजनों से समां बाधा किया। यह कार्यक्रम लगातार ढ़ाई से तीन घंटे तक सत्त चला। शुभारंभ भगवान भोलेनाथजी के सुंदर चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी बृजेन्द्र चून्नू शर्मा, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन एवं महाराज तथा सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर द्वारा किया गया। पश्चात् भजन संध्या प्रारंभ हुई। शुरूआत गणेश वंदना से की गई। पश्चात् पं. अनिरूद्ध मुरारी द्वारा संगीतमय भगवान शिवजी के साथ गणेशजी, शिरडी वाले साई बाबा, गोपेश्वर महादेवजी एवं अन्य भजन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया गया। कई भजनों पर तो जमकर तालियां भी बजी एवं जमकर दाद मिली।  
     पं. मुरारी के साथ आई टीम द्वारा वाद्य  यंत्रों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समां बांधा गया। यह कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू हुआ। भजन संध्या के दौरान बीच-बीच में गोपेश्वर महादेवजी के जमकर जयकारे भी लगाए गए। इस बीच भजन संध्या का आनंद लेने नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार भी पहुंची। अतिथियों एवं पं. मुरारी तथा उनकी टीम का भावभरा स्वागत आयोजक गोपाल सोनी एवं विशाल कटकानी तथा अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। 
इनका रहा सराहनीय सहयोग 
भजन संध्या में सहयोगी संस्था के रूप में सकल व्यापारी संघ के सचिव कमलेश पटेल, सह-सचिव पंकज जैन मोगरा, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, राजवाड़ा मित्र मंडल से जुड़े से जुड़े भाऊभाई, पार्षद अजय सोनी के अलावा आसरा ट्रस्ट से सुधीर कुशवाह, नीमा समाज से जितेन्द्र शाह, बहादुर चौहान सहित अन्य विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में भक्तजनों ने शामिल होकर भजन संध्या का आनंद लिया। संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया। 
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें