भगवान भोलेनाथ की निकली शोभायात्रा कल होगी स्थापना
पारा। धर्म रक्षक सेवा समिति के तत्वादान मे जिले मे चल रही छः दिवसीय धर्म जागरण यात्र आज अपने अंतिम चरण मे प्रवेश कर गई हे। वृंदावन धाम के महामंडलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानंद जी सरस्वती के सानिध्य मे चल रही इस यात्रा का समापन आज पारा क्षेत्र के ग्राम बलोला मे होगा।
इसी के चलते मंगलवार को बलोला से पारा व फिर बलोला तक करीब चार किलोमीटर तक की भगवान शिव व नंदी की विशाल शोभायात्रा 101 कलश सर पर धारण किए कन्याओ के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली। जहा जगह जगह कलशयात्रा व भगवान शिव प्रतिमा का स्वागत धर्म प्रेमी जनता ने पुष्प वर्षा कर किया।
कलश यात्रा मे वृंदावन धाम के महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती जी भी पेदल चल रहे थे। साथ ही यात्रा मे प्रमुख आकृषण का केन्द्र झाबुआ जिले व पारा के प्रख्यात गायक मानसिह भुरिया व विक्रमसिह डोडीया डीजे साउन्ड पर अपनी प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे। बुधवार को भगवान शिवजी व नंदी की प्रतिमा की स्थापना भैरवबाबा वाले माल फलिए के निमार्णाधिन मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भण्डारे का भी आयोजन रखा गया हे। इस के साथ ही धर्म जागरण यात्रा का समापन होगा।ज्ञात होकी मंदिर व स्वामी जी का आश्रम बनाने के लिए किसानो ने करिब तीन बिघा भुमी दान मे दि हे। जिस पर विशाल आश्रम बनाया जाना प्रस्तावित हे। इस आश्रम परिसर मे युवा व बेरोजगारो को विभिन्न प्रकार के रोजगार मुलक प्रशिक्षण देकर स्वालम्बी बनया जावेगा। जोकि धार्मिक आश्रम द्वारा अनुठी पहल होगी व जिले भर मे इसी प्रकार के पंाच छः आश्रम खोलने की हार्दिक इच्छा हे। जिसे भी शिघ्र मुर्त रुप देगे।
आपकी राय