झाबुआ जिले के बाॅडी बिल्डर नेशनल चैम्पियनशीप हेतु चयनित
झाबुआ। म.प्र बाॅडी बिल्डिंग एसोशियसन के तत्वाधान में नेहरू स्टेडियम इंदौर में आयोजित स्टेट ट्रायल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिलाडी ,कोच एवं स्टेट रेफरी श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में झाबुआ जिले से चयनित बाॅडी बिल्डर प्रतिभागी बने, जहां पेटलावद से जूनियर में मानव परमार, सीनियर में सुनिल मुलेवा, हरीदेव परमार, कमलेश परमार व झाबुआ से सीनीयर में गुलाबसिंग द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्षन कर नेशनल हेतु चयनित हुये ।
राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुशील वाजपेयी द्वारा बताया गया कि जिले में कुष्ती बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग के साथ ही वेट लिफ्टिंग के खिलाडी भी तैयार किये जा रहे है, जिनके द्वारा समय समय पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्षन करते हुये झाबुआ जिलेे का नाम रोशन किया गया है । 54 वी नेशनल जूनियर एवं मास्टरर्स बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप 24 व 25 फरवरी 2018 को सीहोर में एवं सीनियर नेशनल 23, 24, 25 मार्च 2018 को गुवाहाटी में होने जा रही है , जिसमें झाबुआ जिले के चयनित बाॅडी बिल्डिंग के खिलाडी हिस्सा लेगे ।
राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुशील वाजपेयी द्वारा बताया गया कि जिले में कुष्ती बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग के साथ ही वेट लिफ्टिंग के खिलाडी भी तैयार किये जा रहे है, जिनके द्वारा समय समय पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्षन करते हुये झाबुआ जिलेे का नाम रोशन किया गया है । 54 वी नेशनल जूनियर एवं मास्टरर्स बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप 24 व 25 फरवरी 2018 को सीहोर में एवं सीनियर नेशनल 23, 24, 25 मार्च 2018 को गुवाहाटी में होने जा रही है , जिसमें झाबुआ जिले के चयनित बाॅडी बिल्डिंग के खिलाडी हिस्सा लेगे ।
जिले में खेल गतिविधियों को आगे बढाने में श्री वाजपेयी के सहयोगी साथी पेंटलावद से श्री आशीष बावीसकर, राजेश जैन, सुनिल मुलेवा, सौरभ, थांदला से कपील, मेघनगर से सुभाष कर्णावत, बंटी यादव, आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदरसिंह चंदेल एवं राजेश बारिया द्वारा दी गई ।
आपकी राय