दिल्ली पब्लिक स्कूल बस दुर्घटना में मृत हुए बच्चों को सामाजिक सस्थाओं ने मिलकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
आजाद चौक पर आजाद की प्रतिमा के समक्ष जलाई मोमबत्तीयां स्कूली बच्चों ने भी की सहभागिता
झाबुआ। इंदौर में दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस दुर्घटना में कई बच्चों की मृत्यु होने के साथ ही दिल्ली में जीप दुर्घटना मे वेट लिफटींग चेपिंयन के 5 खिलाड़ियों की मृत्यु हो गई। यह घटना पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति के समान है। बच्चों की मृत्यु से पूरे देश में शोक एवं गम का माहौल है। देशभर में मृत बच्चों एवं खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि दी जा रहीं है।
इसी क्रम में रविवार देर शाम सकल व्यापारी संघ के तत्वाववधान में शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर शहर के आजाद चौक एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी नीरजसिंह राठौर द्वारा किया गया।
इसके पश्चात् शहर के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं प्रांजली राठौर, धीरज हाडा, जानकी जैन, पुरूथा सोलंकी, समकित कोठारी, चेतन सोनी, अजय राठौर, कषिष श्रीमाल, भूमिका गुप्ता, कृतिका गादिया सहित अन्य छात्र-छात्राओं के साथ शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुडे़ डाॅ. केके त्रिवेदी, राजेश नागर, हर्ष भट्ट, राजेश शाह, रविराजसिंह राठौर, लालाभाई शाह ‘आम्रपाली’, सुधीर कुशवाह, अजय रामावत, नीतिन छाजेड़, पीस आॅफ इंडिया के नव जिलाध्यक्ष राजेशसिंह चौहान, ऋतुराजसिंह राठौर, मुन्ना अग्निहोत्री आदि द्वारा मिलकर सर्वप्रथम मोमबत्तीयां प्रज्जवलित की गई। डाॅ. केके त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में इस दोनो दुर्घटनाओं को ह्रदय विदारक घटना बताया। अंत में दो मिनिट का मौन भी रखा गया।
आपकी राय